Happy Rose Day 2020 Messages: रोज डे के खास मौके पर इन प्यार भरे हिंदी Wishes, WhatsApp Status, Facebook Greetings, Photo SMS, Wallpapers, Shayaris, GIF Images के जरिए अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं

रोज डे युवाओं के लिए बेहद खास होता है, इस दिन आप अपने दोस्तों, परिवार वालों और महत्वपूर्ण लोगों को गुलाब के फूल जरूर दें. गुलाब के फूलों के साथ इस दिन आप इन शानदार हिंदी शुभकामना संदेशों, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेज, एसएमएस, वॉलपेपर्स, शायरी और विशेज भेजकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के साथ इस दिन को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

हैप्पी रोज डे 2020 (Photo Credits: File Image)

Happy Rose Day Messages In Hindi:   आज से वैलेंटाइन वीक का आगाज हो गया है.  रोज डे (Rose Day Celebration) को पूरी दुनिया में मनाया जाता है. यह वो खास दिन होता है जब लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अपने दोस्त, पार्टनर या प्रियजन को गुलाब के फूल तोहफे में देते हैं. इस दिन गुलाब (Rose) के फूलों को किसी भी दोस्त, परिवार के सदस्य या फिर ऑफिस में काम करने वाले सदस्य को दिया जा सकता है, लेकिन हर किसी को अलग-अलग रंग के गुलाब दिए जाते हैं. दरअसल, गुलाब का हर रंग अलग-अलग भावनाओं का प्रतीक होता है. लाल गुलाब प्यार तो पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक होता है. सफेद गुलाब शांति और स्नेह के लिए गिफ्ट के तौर पर दिया जाता है, जबकि गुलाबी रंग का गुलाब उन लोगों के लिए अच्छा उपहार है, जिनके आप आभारी हैं.

वाकई रोज डे युवाओं के लिए बेहद खास होता है, इस दिन आप अपने दोस्तों, परिवार वालों और महत्वपूर्ण लोगों को गुलाब के फूल जरूर दें. गुलाब के फूलों के साथ इस दिन आप इन शानदार हिंदी शुभकामना संदेशों, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेज, एसएमएस, वॉलपेपर्स, शायरी और विशेज भेजकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के साथ इस दिवस की शुभकामनाएं (Rose Day Wishes And Messages) दे सकते हैं.

1- आपके होंठों पर सदा गुलाब खिलते रहें,

खुदा न करे कि आप कभी उदास रहें,

हम आपके पास चाहे रहें या ना रहें,

आप जिन्हें चाहें वो सदा आपके पास रहे.

रोज डे की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Happy Rose Day 2020 Wishes: अपने चाहने वालों को भेजें ये खूबसूरत हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Photos, SMS, HD Wallpapers, GIF Images और प्यार से कहें हैप्पी रोज डे

हैप्पी रोज डे 2020 (Photo Credits: File Image)

2- प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,

प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,

प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते है,

हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं.

रोज डे की शुभकामनाएं

हैप्पी रोज डे 2020 (Photo Credits: File Image)

3- होंठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का,

शायद नजर से वो बात बन जाए,

इस उम्मीद से करते हैं इंतजार रोज डे का,

शायद इस गुलाब के जरिए मेरे प्यार का इजहार हो जाए.

रोज डे की शुभकामनाएं

हैप्पी रोज डे 2020 (Photo Credits: File Image)

4- मैंने भगवान से गुलाब मांगा, उसने मुझे एक बगीचा दिया,

मैंने भगवान से एक बूंद मांगी, उसने मुझे एक महासागर दिया,

मैंने भगवान से एक देवदूत मांगा, उसने मुझे आपसे मिलाया.

रोज डे की शुभकामनाएं

हैप्पी रोज डे 2020 (Photo Credits: File Image)

5- चले जा ऐ एसएमएस तू बनके गुलाब,

होगी अगर दोस्ती सच्ची तो आएगा जवाब,

अगर ना आया जवाब तो मत होना तू उदास,

समझ लेना कि मेरे लिए वक्त नहीं था उनके पास.

रोज डे की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Rose Day 2020: वैलेंटाइन वीक के पहले दिन गुलाब के फूलों के साथ अपने पार्टनर को दें ये रोज थीम वाले खास उपहार

हैप्पी रोज डे 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी रोज डे पर लोग गुलाब के फूलों को अलावा एक-दूसरे को महंगे गिफ्ट और मटेरियालिस्टिक चीजें भी देते हैं, लेकिन इस दिन महंगे तोहफों से ज्यादा अहमियत गुलाब के फूलों की होती है, इसलिए अगर आप भी किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो उन्हें रोज डे पर गुलाब के फूल जरूर दें.

Share Now

\