Republic Day 2024 Wishes in Sanskrit: इस साल 26 जनवरी 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस (75th Republic Day) मना रहा है, जो हर हिंदुस्तानी के लिए एक बेहद खास दिन है, क्योंकि इसी ऐतिहासिक तिथि को सन 1950 में भारत का संविधान (Indian Constitution) लागू हुआ था. गणतंत्र दिवस उस ऐतिहासिक क्षण की याद दिलाता है, जब भारतीय संविधान को आधिकारिक तौर पर लागू किया गया और भारत गणतांत्रिक देश बन गया. आपको बता दें कि संविधान सभा की मसौदा समिति के अध्यक्ष डॉ. बीआर आंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) की अध्यक्षता में संविधान सभा का पहला सत्र 9 दिसंबर 1946 को आयोजित किया गया था, जबकि इसका अंतिम सत्र 26 नवंबर 1949 को हुआ था. संपूर्ण देश में संविधान लागू होने की याद में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है.
गणतंत्र दिवस एक संप्रभु राष्ट्र की भावना और आत्मा का जश्न मनाता है. इस दिन का जश्न मनाने के लिए कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. तिरंगा फहराकर लोग इसकी आन-बान और शान को सलाम करते हैं, साथ ही एक-दूसरे को बधाई भी दी जाती है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप प्रियजनों को इन विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए संस्कृत में गणतन्त्रदिवस: शुभकामना कह सकते हैं.
1- तुमि विद्या तुमि धर्म तुमि हरि तुमि कर्म।
त्वम हि प्राणा: शरीरे। वन्दे मातरम्।।
भावार्थ- तू ही मेरा ज्ञान, तू ही मेरा धर्म है, तू ही मेरा अंतर्मन, तू ही मेरा लक्ष्य, तू ही मेरे शरीर का प्राण
है. वंदे मातरम्
2- अत्र जन्म सहस्राणां सहस्रैरपि सत्तम।
कदाचिल्लभते जन्तुर्मानुष्यं पुण्यसञ्चयात्।।
भावार्थ- सैंकड़ों जन्मों के पश्चात् पुण्य जागने पर ही किसी को भारत की भूमि पर मनुष्य के रूप में
जन्म मिलता है.
3- ऐक्यं बलं समाजस्य तदभावे स दुर्बलः।
तस्मात् ऐक्यं प्रशंसन्ति दृढं राष्ट्रहितैषिणः।।
भावार्थ- एकता हमारे समाज की वह शक्ति है जिसके बिना हम दुर्बल हैं. अतः देश के लिए अच्छा
सोचने वाले एकता को प्रोत्साहित करते हैं.
यह भी पढ़ें: 75th Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस भाषण हिंदी में 2024- छात्रों के लिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर एक ओजस्वी स्पीच
4- अत्यद्भुतं ते भवतु गणतन्त्रदिवसम्!
भावार्थ- आप सभी के लिए गणतंत्र दिवस मंगलमय हो.
5- आशासे यत् प्रजासत्ताकदिनस्य भवतु मङ्गलकरम् अद्भुतकरञ्च।
जीवनस्य सकलकामनासिद्धिरस्तु।
भावार्थ- मुझे उम्मीद है कि गणतंत्र दिवस आपके लिए एक सुखद आश्चर्य लेकर आएगा.
आप जीवन में जो कुछ भी चाहते हैं, वह आपको मिले.
भारत में गणतंत्र दिवस का अत्यधिक महत्व बताया जाता है, क्योंकि यह भारत के संविधान को अपनाने का प्रतीक है. यह दिवस संविधान में अंतर्निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों को रेखांकित करता है और भारत की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है. इस साल फ्रांस के राष्ट्रपति श्री इमैनुएल मैक्रॉन गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि हैं. परेड में फ्रांस का 95 सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33 सदस्यीय बैंड दस्ता भी हिस्सा लेगा.