Republic Day 2023 Greetings: हैप्पी रिपब्लिक डे! शेयर करें ये शानदार Quotes, WhatsApp Status, Photo SMS और Facebook Messages
गणतंत्र दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

Republic Day 2023 Greetings in Hindi: इस साल भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मना रहा है और 26 जनवरी का दिन हर भारतवासी के लिए बेहद खास माना जाता है. इस दिन देश का हर नागरिक पूरे जोश और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाता है. इसी दिन यानी 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान (Constitution) लागू हुआ था. दरअसल, अंग्रेजों की गुलामी से देश की आजादी के बाद 28 अगस्त 1947 को एक बैठक के बाद भारत के स्थायी संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए कहा गया था और 4 नवंबर 1947 को भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर (Dr. Baba Saheb Ambedkar) की अध्यक्षता में भारतीय संविधान (Indian Constitution) के प्रारूप को सदन में पेश किया गया था. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर ने 2 साल 11 महीने, 18 दिन में भारत के संविधान को तैयार किया था और उसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था, इसलिए यह दिन हर हिंदुस्तानी के लिए बेहद खास है. ऐसे में आप इन शानदार ग्रीटिंग्स, कोट्स, वॉट्सऐप स्टेटस, फोटो एसएमएस और फेसबुक मैसेजेस के जरिए प्रियजनों को हैप्पी रिपब्लिक डे विश कर सकते हैं.

1- मां तुझे सलाम,

तू मस्तक पर विराजे,

यही है मेरी शान,

तिरंगा मिले कफन में मुझे,

यही उपहार होगा तेरा,

हर जीवन तेरे आंचल में खिले,

यही अरमान होगा मेरा.

हैप्पी रिपब्लिक डे

गणतंत्र दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

2- मेरे मुल्क की अपनी अलग पहचान है,

यहां कोई हिंदू तो कोई मुसलमान है,

इसकी जितनी तारीफ करूं कम है,

क्योंकि यह हमारा हिंदुस्तान है.

हैप्पी रिपब्लिक डे

गणतंत्र दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

3- वीरों के बलिदान की कहानी है,

ये मां के कुर्बान लालों की निशानी है,

ये यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना,

देश को धर्म के नाम पर नीलाम ना करना.

हैप्पी रिपब्लिक डे

गणतंत्र दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

4- मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर,

महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल…

जय हिंद!

हैप्पी रिपब्लिक डे

गणतंत्र दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

5- न पाल हिंदू-मुस्लिम का बैर,

मेरी मां के प्यार को न बना इतना गैर,

उसके दिल में सभी समान हैं,

सब मिलकर रहें इसी में उसकी शान हैं.

हैप्पी रिपब्लिक डे

गणतंत्र दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली के राजपथ पर थल सेना, वायु सेना, जल सेना द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इस दौरान सेना के बैंड, एनसीसी कैडेट और पुलिस बल के जवान विभिन्न धुनों पर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. इसके अलावा देश के कई राज्यों की रंगा-रंग झांकियां निकाली जाती है और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. गणतंत्र दिवस पर देश की आन-बान-शान तिरंगे को गर्व से फहराया जाता है और हर कोई इसे सलाम करता है.