गणतंत्र दिवस 2019: धूम-धाम से मनाया जाएगा 70वां गणतंत्र दिवस, ऐसे दी जाएगी शहीदों को सलामी
गणतंत्र दिवस 2019 (Photo Credits: PTI)

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बहुत ही धूम-धाम से मनाया जाता है. 26 जनवरी 2019 को हमारा 70वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस दिन परेड और झांकियां निकाली जाती हैं. इस दिन देश के राष्ट्रपति से लेकर प्रधामंत्री तक भारत के शहीदों को सलामी देते हैं. दिल्ली में इंडिया गेट पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है. इस दिन पुलिस परेड, एनसीसी, सुरक्षा बलों के साथ विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है. देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले सेना बलों के सभी जवानों को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा इंडिया गेट पर पुष्पांजलि अर्पण किया जाता है. पुष्पांजलि के बाद, 21 तोपों की सलामी दी जाती है और राष्ट्रगान होता है. इसके बाद, साहस और वीरता के कार्यों के लिए सेना और जनता के कुछ सदस्यों को वीरता पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं.

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2019 परेड की रिहर्सल को लेकर आज से हर रोज 3 घंटे बंद रहेगा राजपथ, देखें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बाधित

26 जनवरी 1950 को ब्रिटिश सरकार के भारत सरकार अधिनियम एक्ट को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया. इसके बाद देश में न्याय पालिका, कार्यपालिका और विधायिका तीनो पालिकाओं के अनुसार काम होने लगा. ऐसा कहा जाता है कि 26 जनवरी के दिन ही भारत को पूर्ण स्वराज घोषित कर दिया था. आजादी के बाद इसे गणतंत्र दिवस का नाम दिया गया.