Rani Lakshmibai Punyatithi 2025: इन हिंदी Messages, SMS, Images, Quotes के जरिए करें रानी लक्ष्मी बाई को नमन
महिला सशक्तिकरण के अतुलनीय उदाहरण को पेश करने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि हर साल 18 जून को मनाई जाती है. दरअसल, 17 जून 1858 को वो अपनी आखिरी जंग के लिए तैयार हुई थीं और अंग्रेजों से लोहा लेते हुए 18 जून को वीरगति को प्राप्त हुईं. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टेटस, एसएमएस, एचडी इमेजेस को शेयर करके आप उन्हें नमन कर सकते हैं.