Ramzan Eid 2024 Mehndi Designs: रमजान ईद पर अपने हाथों की सुंदरता में लगाए चार चांद, ट्राई करें मेहंदी के ये लेटेस्ट डिजाइन्स

मेहंदी से न सिर्फ पर्व की शुभता बढ़ती है, बल्कि इससे हाथों की खूबसूरती में भी चार चांद लग जाते हैं. ऐसे में अगर आप सही मायने में ईद-उल-फितर यानी रमजान ईद के पर्व पर अपने हाथों की सुंदरता निखारना चाहती हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं रमजान ईद स्पेशल लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स, जिन्हें आप अपने हाथों पर अप्लाई कर सकती हैं.

रमजान ईद 2024 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

Eid ul-Fitr 2024 Latest Mehndi Designs: ईस्लाम में रमजान (Ramzan) के महीने को सबसे पाक महीना माना जाता है और इस मुकद्दस महीने में 29 या 30 दिनों तक रोजा रखने के बाद जब शव्वाल का चांद नजर आता है तो उसके अगले दिन दुनिया भर के मुसलमान रमजान ईद का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. रमजान ईद को ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr), ईद-अल-फितर (Eid-al-Fitr) और मीठी ईद (Meethi Eid) के नाम से भी जाना जाता है. अनुमानित तौर पर इस साल 11 अप्रैल को ईद मनाई जा सकती है. बेशक, ईद खुशियों का त्योहार है, जिसे दुनिया भर के मुसलमान अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं. सुबह की नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं, घरों में लजीज पकवान बनाए जाते हैं. हर कोई नए कपड़े पहनता है और महिलाएं सजने-संवरने के साथ ही अपने हाथों में मेंहदी रचाना नहीं भूलती हैं.

चाहे ईद हो या दिवाली हर पर्व पर हथेली पर मेहंदी रचाना शुभता का प्रतीक माना जाता है. मेहंदी से न सिर्फ पर्व की शुभता बढ़ती है, बल्कि इससे हाथों की खूबसूरती में भी चार चांद लग जाते हैं. ऐसे में अगर आप सही मायने में ईद-उल-फितर यानी रमजान ईद के पर्व पर अपने हाथों की सुंदरता निखारना चाहती हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं रमजान ईद स्पेशल लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स, जिन्हें आप अपने हाथों पर अप्लाई कर सकती हैं.

ईद के लिए सिंपल मेहंदी

फ्रंट हैंड के लिए स्टाइलिश मेहंदी

फुल हैंड ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन

अपर हैंड के लिए खूबसूरत मेहंदी

ईद के लिए सुंदर मेहंदी डिजाइन

मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन्स

फेस्टिवल स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स

गौरतलब है रमजान के महीने में दुनिया भर के मुसलमान रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं, फिर 29 या 30 रोजे के बाद शव्वाल के चांद का दीदार किया जाता है. ईद की पूर्व संध्या को चांद रात कहा जाता है और चांद का दीदार होने के बाद हर कोई एक-दूसरे को चांद मुबारक कहता है. चांद नजर आने के बाद से ही ईद मुबारक कहने का सिलसिला शुरु हो जाता है और अगले दिन धूमधाम से ईद का जश्न मनाया जाता है. लोग अपने से छोटों को ईदी देते हैं और पूरे परिवार के साथ ईद के जश्न में सराबोर नजर आते हैं.

Share Now

\