Ramzan Sehri and Iftar Time: यहां देखें दिल्ली-लखनऊ-मुंबई समेत अन्य शहरों के सहरी और इफ्तार का समय
प्रतिकाम्तक तस्वीर (Photo Credits pxhere)

Ramazan Sehri and Iftar Time: इस्लाम धर्म में सबसे पाक महीनों में रमजान का महीना आज से शुरू हो गया है. भारत में रमजान का चांद दिखने के बाद रविवार से लोग पहला रोजा रखेंगे. रोजा रखने के साथ ही इस पाक महीने में दिन रात खुदा की इबादाद करते हैं. इस्लाम धर्म के मान्यता के अनुसार इस ख़ास महीने में खुदा जन्नत का दरवाजा खोल देता  है और दोजख का दरवाजा बंद कर देता हैं. ऐसे में लोगों की कोशिश होती है कि वे इस पाक महीने में ज्यादा से ज्यादा इबाबद करे. जो लोग रोजा रखते हैं उन्हें रोजे का टाइम-टेबल की सही जानकारी होनी चाहिए ताकि वे ठीक समय पर  इफ्तार और सहरी कर सके.

ऐसे में अगर आप दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत अन्य शहर में रहते हैं. इन शहरों में सहरी और इफ्तार का सही टाइम टेबल क्या है. हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे आप यहां देखकर सही समय पर इफ्तार के साथ ही सहरी कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Ramzan Mubarak 2022 Messages: माह-ए-रमजान की दें मुबारकबाद, शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings और Photo SMS

 यहां देखें दिल्ली का सहरी और इफ्तार का टाइम टेबल:

यहां देखें लखनऊ का सहरी और इफ्तार का टाइम टेबल:

यहां देखें मुंबई का सहरी और इफ्तार का टाइम टेबल:

यहां देखें पटना का सहरी और इफ्तार का टाइम टेबल:

  

यहां देखें नासिक का सहरी और इफ्तार का टाइम टेबल:

 

बता दें कि रमजान के पाक महीने में दुनिया भर के मुसलमान रोजा रखते हैं. रोजेदार सुबह फर्ज का समय शुरू होने से दस मिनट पहले सहरी करते हैं. वहीं पूरा दिन रोजा रखने के बाद दिन में नमाज पढ़ने के साथ ही इबादत करते हैं और शाम को सूरज डूबने पर इफ्तार करते हैं. इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ते हैं. इसके बाद ईशा की नमाज के बाद तरावीह होती है. उनका यह सिलसिला पूरे 29 या दिन तक तब चलता रहता है. जब ईद का चांद हो जाता उसके दूसरे दिन ईद की नमाज पढ़कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं.