Ramzan Sehri and Iftar Time: यहां देखें दिल्ली-मुंबई-लखनऊ समेत अन्य शहरों के सहरी और इफ्तार के टाइम

रमजान का पाक महीना शुरु होने वाला है. ऐसे में अगर आप दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और हैदराबाद समेत देश के अन्य शहरों में रहते है तो इन शहरों में सहरी और इफ्तार का सही टाइम टेबल हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे आप यहां देख सकते हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

Ramazan Sehri and Iftar Time: इस्लाम धर्म में रमजान (Ramzan) के महीने को सबसे पाक महीनों में से एक माना जाता है. अल्लाह की इबादत के इस पाक महीने का दुनिया भर के मुसलमान बेसब्री से इंतजार करते हैं और अब लोगों को इंतजार खत्म होने को है. चांद के दीदार के बाद माह-ए-रमजान की शुरुआत हो जाएगी. हालांकि रमजान (Ramadan) का चांद सोमवार को देखने की कोशिश की गई, लेकिन चांद नजर नहीं आया. ऐसे में मंगलवार को चांद का दीदार अगर हो जाता है तो फिर बुधवार को पहला रोजा रखा जाएगा. माह-ए-रमजान में लोग सुबह की सहरी (Sehri) से रोजे की शुरुआत करते हैं और शाम को इफ्तार (Iftar) करके अपना रोजा खोलते हैं, इसलिए सहरी और इफ्तार का टाइम टेबल आपको पता होना चाहिए.

ऐसे में अगर आप दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और हैदराबाद समेत देश के अन्य शहरों में रहते है तो इन शहरों में सहरी और इफ्तार का सही टाइम टेबल हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे आप यहां देख सकते हैं.  यह भी पढ़े: Ramzan 2021: इस तारीख से शुरु होगा रमजान का पाक माह! जानें किन लोगों पर है ये फर्ज2021

 यहां देखें दिल्ली का सहरी और इफ्तार का टाइम टेबल:

यहां देखें मुंबई का सहरी और इफ्तार का टाइम टेबल:

यहां देखें लखनऊ का सहरी और इफ्तार का टाइम टेबल:

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का सहरी का टाइम टेबल:

हैदराबाद का सहरी और इफ्तार का टाइम टेबल:

महाराष्ट्र के मालेगांव का सहरी और इफ्तार का टाइम टेबल:

गुड़गांव में सहरी और इफ्तार का टाइम टेबल:

फरीदाबाद में सहरी और इफ्तार का टाइम टेबल: 

रमजान के इस पाक महीने में रोजा रखने वाले रोजेदार सुबह फर्ज का समय शुरू होने से दस मिनट पहले सहरी करते हैं. वहीं पूरा दिन रोजा रखने के बाद दिन में नमाज पढ़ने के साथ ही इबादत करते हैं और शाम को सूरज डूबने पर इफ्तार करते हैं. इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ते हैं. इसके बाद ईशा की नमाज के बाद तरावीह होती है.

Share Now

\