Ramzan Moon Sighting 2019: दक्षिण भारत के राज्य केरल (Kerala) में रमजान (Ramadan) का चांद नजर आ गया है. राज्य की हिलाल कमिटी ने इस बात की पुष्टि कर दी है. सूबे में पहला रोजा सोमवार 6 मई को रखा जायेगा. रविवार रात से ही तरावीह की नामाज का आगाज होगा. केरल की मस्जिदों में अलग-अलग समय पर इशा की नमाज के बाद तरावीह की नमाज अदा की जाएगी. वैसे, भारत में अभी तक केवल केरल में ही रमजान का चांद नजर आया है. देश के अन्य राज्यों में मंगलवार को पहला रोजा रखा जायेगा.
केरल में रमजान का मुकद्दस महिना रविवार से ही शुरू हो गया. वैसे देश के कई हिस्सों में बोहरा समाज के लिए रमजान का आगाज शनिवार से ही हो गया था. रविवार को बोहरा समाज के लोगों ने पहला रोजा रखा. बहरहाल, सोमवार को केरल के लोग रोजा रखेंगे. केरल के साथ ही कर्नाटक के कुछ इलाकों में भी सोमवार को पहला रोजा होगा.
Moon sighted at kappad beach in Kerala, holy month of Ramzan begins in Kerala tonight. #RamadanMubarak
— Asheem PK (@peekeymon) May 5, 2019
बता दें कि रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे एक महीने रोजे रखते हैं. इस्लाम में रोजा को फर्ध (अल्लाह के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करना) माना गया है. इस दौरान कुछ लोगों जैसे बीमार होना, यात्रा करने,गर्भावस्था में होने, मासिक धर्म से पीड़ित होने एवं बुजुर्ग होने पर इन्हें रोजा न रखने की छूट होती है.