Ramadan 2025 Sehri and Iftar Time: रमजान का 21वां रोजा, बाजारों में बढ़ी खरीददारी को लेकर रौनक, दिल्ली, दिल्ली, मुंबई समेत अन्य शहरों में जानें आज का इफ्तार और कल का सहरी का टाइम
(Photo Credits Twitter)

Ramadan 2025 Sehri and Iftar Time: रमजान का महीना मुसलमानों के लिए सबसे पाक और बरकत वाला महीना होता है. इस महीने में जिसमें दुआ और इबादतों का विशेष महत्व होता है. कुराआन में करमाय गया है कि जो इंसान इस पाक महीने में दिल से तौबा करेगा उसके सभी गुनाहों को माफ़ फरमा दिया जाता है. इस पाक महीना में अब कुछ ही दिन और बचा  हैं . जिसको लेकर बाजारों में खरीददारी को लेकर रौनक बढ़ गई है. रमजान के पास महीने में इफ्तार और सहरी बहुत अहम हैं. कुरान में फरमाया गया है कि इफ्तार और सहरी समय पर किया जाए तो बेहतर होगा.

भारत में में आज कितने बजे सहरी की जायेगी. जानते हैं आज यानी 21 रोजे का सही इफ्तार और सहरी का टाइम. जिसे देखकर रोजेदार समय पर इफ्तार और सहरी कर सकता है.  हालांकि रोजेदार आज के इफ्तार और कल के सहरी के समय के बारे में जानने के लिए अपने नजदीकी मस्जिद या दूसरे अन्य वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Shab-e-Qadr Mubarak 2025 Wishes: शब-ए-कद्र के इन शानदार WhatsApp Stickers, GIF Greetings और HD Wallpapers को भेजकर अपनों को दें मुबारकबाद

21 मार्च इफ्तार का समय

  • दिल्ली: इफ्तार - 6:35 PM

  • मुंबई: इफ्तार - 6:51 PM

  • कोलकाता: इफ्तार - 6:21 PM

  • चेन्नई: इफ्तार - 6:21 PM

23 मार्च 2025 को सहरी का समय:

  • दिल्ली: सहरी - 5:03 AM

  • मुंबई: सहरी - 5:27 AM

  • कोलकाता: सहरी - 4:22 AM

  • चेन्नई: सहरी - 5:00 AM

इफ्तार की फजीलत

इफ्तार का समय एक अहम समय होता है जब मुसलमान अल्लाह से अपनी दुआओं को मंजूरी के लिए कहते हैं. हदीसों में आया है कि रोजेदार का इफ्तार की दुआ कभी नकारा नहीं जाती.

सहरी की फजीलत

सहरी का समय भी बहुत महत्वपूर्ण है. रोजेदार को सहरी करना जरूरी होता है.

जकात किसे दें

रमजान में मुसलमानों को अपनी संपत्ति का एक हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों को दान देने के लिए जकात देने की सख्त सलाह दी जाती है.  यह दान गरीबों की मदद करने और उनके जीवन में खुशहाली लाने का एक तरीका है.

फितर किसे दें

रमजान के अंत में फितर (फितरा) का भुगतान किया जाता है, जो जरूरतमंदों को दिया जाता है. यह फितर उनके लिए है, जिन्हें ईद के दिन खुशियाँ मनाने के लिए जरूरी चीजें नहीं मिल पातीं.