Ramadan 2024 Moon Sighting In KSA-UAE Live Updates: सऊदी अरब में नजर आया रमजान का चांद, कल से रखा जाएगा पहला रोजा

इस्लाम धर्म में रमजान का सबसे पाक और बरकत वाला महीना है. इस पाक महीने की लोगों को बेसब्री से इन्तेजार होता है. रमजान के इस पाक महीने के लिए सऊदी अरब, यूईए, बहरीन, ओमान सहित 6 खाड़ी देशों में आज शाम मगरीब की नमाज के बाद चांद के दीदार की कोशिश की जाएगी.

10 Mar, 20:44 (IST)

सऊदी अरब में रमजान का चांद नजर आ गया है. रमजान का चांद नजर आने के बाद सऊदी अरब में कल यानी 11 मार्च से रोजा रखा जायेगा.

10 Mar, 20:36 (IST)

सऊदी अरब में रमजान का चांद देखने की कोशिश जारी. लेकिन ख़राब मौसम के चलते अब तक चांद नजर आया है. ऐसे में किसी भी समय घोषणा हो सकती है कि रमजान का पहला रोजा सोमवार से नहीं बल्कि मंगलवार से शुरू होगा.

10 Mar, 20:26 (IST)

मलेशिया और इंडोनेशिया में भी रमजान का चांद देखने की कोशिश की गई. लेकिन चांद नहीं नजर आया है. दोनों देशों में रमजान का चांद नजर नहीं आने पर मंगलवार से लोग रखेंगे.

10 Mar, 20:09 (IST)

सऊदी अरब में ख़राब मौसम के चलते अब तक चांद नजर नहीं आया है. फिलहाल चांद देखने की कोशिश जारी है. सऊदी अरब में यदि आज चांद नजर नहीं आया तो पहला रोजा मंगलवार से लोग रखेंगे. रमज़ान के चांद देखने से कुछ क्षण पहले सऊदी अरब के तुमैर में आकाश  में घने बादल छाये दिखें

10 Mar, 20:06 (IST)

सऊदी अरब में रमजान का चांद देखने की कोशिश जारी. लेकिनघने बादल होने की वजह से असमान में अब तक चांद नजर नहीं आया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि सऊदी अरब में कल से नहीं बल्कि मंगलवार से पहला रोजा शुरू होगा.

10 Mar, 19:58 (IST)

रामजान का चांद सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों में चांद देखने की कोशिश की जा रही है. सऊदी अरब में जहां घने बादल और धुल के चलते अब तक चांद नजर नहीं आया है. वहीं बहरीन में भी रमजान का चांद देखने की कोशिश की जा रही है.

10 Mar, 19:53 (IST)

सऊदी चांद देखने की कोशिश की जा रही है. लेकिन घने बादल और धूल के कारण रमज़ान के चांद देखने में दिक्कत. ऐसे में कल शआबान की 30वीं तारीख पूरी हो सकती है.

10 Mar, 19:32 (IST)

सऊदी अरब, ओमान, बहरीन में जहां रमजान का चांद देखने की कोशिश की जा रही है. वहीं खाड़ी देशों में यूएई में भी चांद के दीदार की कोशिश की जा रही है .

10 Mar, 19:24 (IST)

सऊदी अरब में आसमन में किसी भी समय नजर आ सकता है. चांद देखने के लिए मजमाह विश्वविद्यालय खगोलीय वेधशाला से अब्दुल्ला अल-ख़ुदैरी की तैयारी शुरू कर दी गई है.

10 Mar, 19:09 (IST)

सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों में आज चांद का दीदार हुआ तो आज शाम से ही तरवाही शुरू हो जाएगी.

Read more


Ramadan 2024 Moon Sighting In KSA-UAE Live Updates: इस्लाम धर्म में रमजान का सबसे पाक और बरकत वाला महीना है. इस पाक महीने की लोगों को बेसब्री से इन्तेजार होता है. यह पाक और बरकत वाला यह महीना शुरू होने जा रहा है. इस पाक महीने को शुरू होने पर लोग पूरे एक महिना रोजा रखते हैं. लोग दिन में रोजा रखने के बाद शाम को इफ्तार करते है. रामजन के इस पाक महीने में लोग पांच वक्त का नमाज तो पढ़ते ही हैं. लेकिन ईशा की नमाज के बाद तरावीह पढ़ते हैं. रमजान के इस पाक महीने के लिए सऊदी अरब, यूईए, बहरीन, ओमान सहित 6 खाड़ी देशों में आज शाम मगरीब की नमाज के बाद चांद के दीदार की कोशिश की जाएगी.

रमजान का चांद आज नजर आया तो आज से ही इन खाड़ी देशों में तरावीह शुरू हो जायेगी. लोग दिन में रोजा खरने के बाद शाम को इफ्तार करने के बाद मगरिब की नमाज पढ़ते हैं. मगरिब की नमाज के बाद ईशा की नमाज होती है. ईशा की नमाज अदा किए जाने के बाद तारावीह शुरू होती है. रोजा रखने और तारावीह पढ़ने का सिलसिला करीब 29 या 30 दिन तक चलता रहता है. फिर ईद के चांद का दीदार होने के अगले दिन बाद लोग ईद उल फितर की नमाज करते हैं. यह भी पढ़े: Ramadan Date 2024: कब शुरू हो रहा है रमजान का महीना? जानें इस्लाम के सबसे पवित्र माह के बारे में आवश्यक जानकारियां!

रमजान का चांद आज सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों में नजर आया तो इन देशों में आज से जहां तारावीह पढ़ी जाएगी. वहीं लोग सोमवार से रोजा रखेंगे. वहीं भारत और पडोसी देश पाकिस्तान में कल यानी सोमवार को चांद देखने के दीदार की कोशिश होगी. भारत और पाकिस्तान में कल चांद नजर आया तो सोमवार से जहां तरावीह की नमाज अदा की जाएगी. वहीं मंगलवार से लोग रोजा रखेंगे.

रमजान का महीना शाबान यानी आठवे के महीने  के बाद 9 वें महीने में एक तारीख से शुरू होता है.  इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इंग्लिश की तारीख 11 या फिर 12 मार्च से  9वां महिना शुरू हो जायेगा.

Share Now

\