22 Mar, 19:47 (IST)

दिल्ली , यूपी, महाराष्ट्र समेत देशभर में आज रमजान का चांद देखने की कोशिश की गई. लेकिन चांद नजर नहीं आया. चांद नजर नहीं आने पर इमारत-ए-शरिया हिंद द्वारा घोषणा की गयी है कि रमजान  का पहला दिन शुक्रवार 24 मार्च, 2023 से शुरू होगा.

22 Mar, 19:34 (IST)

रमजान का चांद देखने की कोशिश की गई. लेकिन चांद नजर नहीं आया है. जिसके बाद
मरकजी चांद कमेटी की तरफ से ऐलान किया गया कि 24 मार्च से देशभर में रोजा रखा जाएगा.

22 Mar, 19:10 (IST)

दिल्ली, यूपी में मगरिब की नमाज के बाद चांद देखने की कोशिश की जा रही है. लेकिन अब तक आसमान में चांद नजर नहीं आया है. आज चांद नहीं दिखता है तो 24 मार्च से रोजा रखा जायेगा.

22 Mar, 18:50 (IST)

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रमजान का चांद देखने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल अब तक चांद नजर नही आया है. चांद नजर आता है तो कल से लोग रोजा रखेंगे.

22 Mar, 18:42 (IST)

दिल्ली और यूपी में रमजान का चांद देखने की कोशिश शुरू कर दी गई है. अब तक आसमान में चांद कही नजर नहीं आ रहा है.

22 Mar, 18:12 (IST)

रमजान का आज चांद नजर आया तो गुरुवार से लोग रोजा रखना शुरू कर देंगे. लोग रोजा रखने के साथ ही इबादत में मशगूल हो जाएंगे

22 Mar, 17:56 (IST)

मगरिब के बाद भारत दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रमजान का चांद देखने की कोशिश की जाएगी. यदि चांद नजर आया तो लोग कल याने 23 तारीख से रोजा रखेंगे और तरावीह की नमाज आज से ही पढ़ी जाएगी.

22 Mar, 17:41 (IST)

रमजान के चांद का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है. रोजा रखने को लेकर भारत समेत दिल्ली और यूपी के आज मगरिब के बाद चांद देखने की कोशिश होगी. चांद दिखने के बाद कल से रोजा रखा जायेगा.

Ramadan 2023 Moon Sighting in Delhi-UP: सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में मंगलवार को रमजान का चांद नजर नहीं आया. जिसके बाद ऐलान हुआ कि इन देशों में रोजा गुरुवार से रखा जायेगा. वहीं भारत में आज बुधवार को मगरिब के बाद रमजान का चांद देखने की कोशिश होगी. रमजान का आज चांद दिखा तो गुरुवार  से भारत में लोग रोजा रखेंगे.

भारत में आज रमजान का चांद दिखा तो आज शाम ईशा की नमाज के बाद से तरावीह की नमाज शुरू हो जाएगी. जो पूरे महीने पढ़ी जायेगी. दिन में लोग रोजा रहेंगे. वहीं भोर में फज्र के नमाज से कुछ समय पहले सहरी करेंगे. सहरी करने के बाद शाम को मगरीब की अजान होने पर इफ्तार करेंगे. यह भी पढ़े: UP Ramadan Sehri & Iftar Time: रमजान का महीना होने वाला है शुरू, यहां देखें Lucknow, Prayagraj, Varanasi और Jaunpur के सहरी और इफ्तार का टाइम-jaunpur-1744623.html

रमजान के इस पाक महीने में लोग एक महीने रोजा रखने के बाद ईद का चांद नजर आने के बाद 29वें दिन 30वें लोग ईद की नमाज मस्जिदों या ईदगाहो में जाकर अदा करते हैं. नमाज बाद लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारक बाद देने के बाद घर आकर खुद के घर में सेवई पीने के साथ ही दोस्त और रिश्तेदारों के यहां जाकर सेवई पीते हैं. ईद की ख़ुशी में लोग अपने दोस्त और रिश्तेदारों के बच्चों को ई दी भी देते हैं.