Rama Ekadashi 2024 Wishes in Hindi: जगत के पालनहार भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) के शयनकाल यानी चतुर्मास (Chaturmas) की आखिरी एकादशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. इस साल चतुर्मास की आखिरी एकादशी का व्रत 28 अक्टूबर 2024 को रखा जा रहा है, जिसे रमा एकादशी (Rama Ekadashi) के नाम से जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, रमा एकादशी का व्रत (Rama Ekadashi Vrat) हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को किया जाता है, जो धनतेरस से एक या दो दिन पहले पड़ती है. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस दिन जो भी व्रत रखकर विधि-विधान से श्रीहरि की पूजा करता है, उनके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, साथ ही मृत्यु के बाद उन्हें विष्णु लोक में स्थान प्राप्त होता है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार चतुर्मास का आखिरी एकादशी यानी रमा एकादशी का व्रत कामधेनु गाय को घर में रखने के समान फल प्रदान करती है. इस व्रत के प्रभाव से आर्थिक संकट दूर होता है और व्यक्ति को किसी चीज की कमी नहीं रहती है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स और फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर प्रियजनों से शुभ रमा एकादशी कह सकते हैं.
कहा जाता है कि रमा एकादशी का व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने से ब्रह्म हत्या का दोष भी मिट जाता है. इसके साथ ही जो लोग इस एकादशी व्रत की कथा पढ़ते या सुनते हैं, उनके भी समस्त पाप मिट जाते हैं. इस दिन एकाक्षी नारियल घर में लाकर उसकी पूजा करना शुभ फलदायी माना जाता है. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी घर में स्थायी रूप से निवास करती हैं. इस दिन माता लक्ष्मी के रमा स्वरूप के साथ भगवान विष्णु के पूर्णावतार केशव स्वरूप की पूजा की जाती है.