रामनवमी (Ram Navami) राजा दशरथ के पुत्र भगवान राम के जन्म दिन को समर्पित है. उन्हें 'मर्यादा पुरुषोत्तम' के रूप में जाना जाता है. उनका जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि (नौवें दिन) को हुआ था. हिंदू शास्त्रों के अनुसार, राम भगवान विष्णु के सातवें अवतार हैं. इसलिए, यह त्योहार पूरे देश में हिंदुओं के बीच धार्मिक रूप से मनाया जाता है. भगवान राम को उनके समृद्ध और धार्मिक शासन के लिए याद किया जाता है. उनका जन्म रावण के वध के लिए हुआ था. रामनवमी के दिन मंदिरों में भारी मात्र भक्तों की भीड़ जमा होती है. इस दिन मंदिरों भव्य यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया जाता है. लेकिन दुनिया भर में कोरोना महामारी के सभी सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में रामनवमी का उत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है. इस दिन राम, उनकी पत्नी सीता, भाई लक्ष्मण और भक्त हनुमान के साथ रथयात्रा निकाली जाती है. रामनवमी को हिंदू घरों में पूजा अर्चना की जाती है. यह भी पढ़ें: Ram Navami 2021: श्रीराम के इन आदर्शों को अपने जीवन में उतारें, तभी बन सकते हैं श्रेष्ठ पुरुष
इसलिए हर साल, बहुत विश्वास और समर्पण के साथ दुनिया भर के लाखों हिंदू भगवान राम के जन्म का जश्न मनाने के लिए मंदिरों में आते हैं. इस त्यौहार को उत्तर प्रदेश, नेपाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, और तमिलनाडु में बहुत ही धूम धाम से मनाते हैं. रामनवमी के दिन कुछ लोग भगवान राम के बाल स्वरुप की पूजा करते हैं. इस इन उन्हें पालने में रखकर झूला झुलाया जाता है. रामनवमी के पावन अवसर आप नीचे दिए गए ग्रीटिंग्स भेजकर अपने प्रियाजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1. सर्वशक्तिमान भगवान राम
आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें
हैप्पी राम नवमी 2021
2. आज प्रभु राम ने लिया था अवतार,
जैसे संत सौम्य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो
हैप्पी राम नवमी 2021
3. आनंद और समृद्धि से भरा यह पर्व
आपके जीवन में खुशियां लाए.
हैप्पी रामनवमी 2021
4. श्री राम के चरण कमल पर शीश झुकाएं,
जीवन में हर खुशियां पाएं.
हैप्पी रामनवमी 2021
5. भगवान राम आपको रामनवमी के शुभ
अवसर पर सफलता, खुशी और शांति प्रदान करें
हैप्पी रामनवमी 2021
नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा के साथ चैत्र नवरात्रि का समापन भी होता है. इसलिए यह तिथि भक्तों के लिए बहुत ही खास होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर इस बार पांच ग्रहों का शुभ संयोग बन रहा है. इससे पहले ऐसा संयोग 2013 में बना था. यह दुर्लभ संयोग पूरे नौ वर्षों के बाद बन रहा है. ग्रहों की इस स्थिति के कारण इस बार की रामनवमी बेहद शुभ रहेगी. इस दिन पूजा पाठ और खरीददारी करना बेहद शुभफलदाई रहेगा.