Ram Navami 2019 Wishes: रामभक्तों और प्रियजनों को इन शानदार Quotes, WhatsApp Stickers, Facebook Greetings व मैसेजेस को भेजकर दें राम नवमी की प्यार भरी शुभकामनाएं
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को राम नवमी के तौर पर मनाया जाता है.
Ram Navami 2019 Wishes: राम नवमी (Ram Navami) का पावन पर्व भारत में मनाए जाने वाले उन खास पर्वों में से एक है, जिसे हिंदू धर्म के लोग बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम (Lord Rama) का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को राम नवमी के तौर पर मनाया जाता है. राम नवमी का यह पर्व दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami) के अगले दिन मनाया जाता है. यह दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी दिन नवरात्रि (Navratri) के त्योहार का समापन होता है. इस दिन दो प्रमुख त्योहारों के होने के कारण राम नवमी का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है.
राम नवमी के इस पावन पर्व पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भी देते हैं. इस बेहद खास मौके पर आप भी रामभक्तों और अपने प्रियजनों को ये शानदार Quotes, WhatsApp Stickers, Facebook Greetings व मैसेजेस भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- जिनके मन में श्रीराम हैं,
भाग्य में उसके वैकुंठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
इस संसार में उसका कल्याण हुआ.
राम नवमी की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Ram Navami 2019: राम नवमी पर करेंगे ये उपाय तो परिवार में आएगी सुख, शांति और समृद्धि
2- अयोध्या जिनका धाम है,
राम जिनका नाम है,
मर्यादा पुरुषोत्तम वो राम हैं,
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है.
जय श्री राम !
राम नवमी शुभकामनाएं.
3- गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्तन को देते वरदान तुम,
भगवान तुम, हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते आसन तुम.
राम नवमी की शुभकामनाएं.
4- राम नवमी के दिन श्रीराम ने लिया था अवतार,
बुराइयों से लड़ने के लिए,
इसलिए इस दिन को सार्थक बनाएं,
अपने अंदर के अहंकारी रावण को मिटाएं.
राम नवमी की शुभकामनाएं.
5- राम नाम का महत्व जो न जाने,
वो अज्ञानी अभागा है,
जिसके दिल में राम बसे हैं,
वो सुखद जीवन का सौभाग्य पाता है.
राम नवमी की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Ram Navami 2019: श्रीराम नवमी- ‘मनोरथ सिद्धि’ के लिए क्या करें और क्या करने से बचें
6- राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी जाता है श्रीराम के द्वारे,
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
राम नवमी की शुभकामनाएं.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, राम नवमी के इस त्योहार को धरती से बुरी शक्तियों के पतन और यहां के साधारण मनुष्यों को अत्याचारों से मुक्ति दिलवाने के लिए भगवान के स्वयं आगमन का प्रतीक माना जाता है.