Raksha Bandhan 2024 Messages: हैप्पी रक्षा बंधन! इन शानदार हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings को भेजकर दें प्यार भरी बधाई

भाई-बहन के प्रेम और सद्भाव के पर्व के तौर रक्षा बंधन को बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी कलाई पर राखी बांधती हैं. बदले में भाई बहन को उपहार और जीवन भर उसकी रक्षा करने का वचन देता है. ऐसे में इस खास अवसर पर भाई-बहन इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर एक-दूसरे को हैप्पी रक्षा बंधन कह सकते हैं.

रक्षा बंधन 2024 (Photo Credits: File Image)

Raksha Bandhan 2024 Messages in Hindi: रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) एक ऐसा पर्व है, जिसका सभी भाई-बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है. भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक कहे जाने वाले रक्षा बंधन के इस पावन पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं, जबकि बदले में भाई अपनी प्यारी बहनों को उपहार के साथ जीवन भर रक्षा करने का वचन भी देता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल सावन पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है, जबकि अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से यह पावन तिथि 19 अगस्त 2024 को पड़ रही है. हालांकि इस साल 19 अगस्त को दोपहर 1.24 बजे तक भद्रा रहेगी, इसलिए भद्रा के बाद राखी बांधना शुभ रहेगा. कई विद्वानों का मत है कि अगर भद्रा का वास पाताल लोक या स्वर्ग लोक में होता है तो पृथ्वी पर रहने वालों के लिए अशुभ नहीं होती है, लेकिन कई कार्यों में पाताल की भद्रा को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है, इसलिए भद्रा के समाप्त होने के बाद ही राखी बांधना शुभ होगा.

भाई-बहन के प्रेम और सद्भाव के पर्व के तौर रक्षा बंधन को बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी कलाई पर राखी बांधती हैं. बदले में भाई बहन को उपहार और जीवन भर उसकी रक्षा करने का वचन देता है. ऐसे में इस खास अवसर पर भाई-बहन इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर एक-दूसरे को हैप्पी रक्षा बंधन कह सकते हैं.

1- सावन की रिमझिम फुहार में,
रक्षा बंधन के त्योहार में,
भाई-बहन की मीठी सी तकरार में,
खूब प्यार और स्नेह मिले मेरे भाई को इस संसार में.
हैप्पी रक्षा बंधन

रक्षा बंधन 2024 (Photo Credits: File Image)

2- सावन के महीने में राखी का त्योहार आता है,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियां लाता है,
रक्षा बंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है.
हैप्पी रक्षा बंधन

रक्षा बंधन 2024 (Photo Credits: File Image)

3- बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता.
हैप्पी रक्षा बंधन

रक्षा बंधन 2024 (Photo Credits: File Image)

4- रक्षा बंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक रेशम की डोरी में,
भाई-बहन का प्यार है...
हैप्पी रक्षा बंधन

रक्षा बंधन 2024 (Photo Credits: File Image)

5- लड़ना, झगड़ना और मना लेना,
यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने,
आ गया है रक्षा बंधन का त्योहार.
हैप्पी रक्षा बंधन

रक्षा बंधन 2024 (Photo Credits: File Image)

ज्योतिष के जानकारों की मानें तो जब भद्रा काल शुरु होता है तो भद्रा काल के दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. दरअसल, चंद्रमा की राशि से भद्रा का वास तय किया जाता है. चंद्रमा जब कर्क, सिंह, कुंभ या मीन राशि में होते हैं तब भद्रा का वास पृथ्वी पर माना जाता है. वहीं जब चंद्रमा मेष, वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि में होते हैं, तब भद्रा स्वर्गलोक में रहती हैं. उधर जब चंद्रमा कन्या, तुला, धनु और मकर राशि में होते हैं तब भद्रा का वास पाताल लोक में होता है. भद्रा जिस लोक में होती हैं वहां प्रभावी रहती हैं, इसलिए इस दौरान शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं.

Share Now

\