Raksha Bandhan 2024 Greetings: रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई! शेयर करें ये शानदार WhatsApp Stickers, HD Images, Photo SMS और Wallpapers
रक्षा बंधन 2024 (Photo Credits: File Image)

Raksha Bandhan 2024 Greetings in Hindi: आज (19 अगस्त 2024) देशभर में भाई-बहन (Brother- Sister) के स्नेह और अटूट बंधन के पर्व रक्षा बंधन की धूम मची हुई है. बेशक, रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार हर भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है, इसलिए इसका इंतजार सभी भाई-बहनों को बड़ी ही बेसब्री से रहती है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी कलाई पर राखी (Rakhi) बांधती हैं, फिर आरती उतारकर उसकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. बदले में भाई भी अपनी बहन को उपहार देता है और जीवन भर उसकी रक्षा करने का संकल्प लेता है. भले ही कहने के लिए राखी एक रेशम की नाजुक सी डोर होती है, लेकिन यह भाई-बहन के रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनाती है.

रक्षा बंधन पर भद्रा रहित शुभ मुहूर्त में बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी कलाई पर राखी बांधती हैं, इसके बाद मुंह मीठा कराकर उसकी आरती उतारती हैं. यह साल का एक ऐसा दिन है, जब काफी दूर होने के बावजूद भाई-बहन एक-दूसरे से मिलने के लिए आते हैं, साथ ही शुभकामना संदेश शेयर किए जाते हैं. इस अवसर पर आप भी इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, एचडी इमेजेस, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स को भेजकर रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

1- ​रक्षा बंधन 2024

रक्षा बंधन 2024 (Photo Credits: File Image)

2- रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

रक्षा बंधन 2024 (Photo Credits: File Image)

3- रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई

रक्षा बंधन 2024 (Photo Credits: File Image)

4- हैप्पी रक्षा बंधन

रक्षा बंधन 2024 (Photo Credits: File Image)

5- शुभ रक्षा बंधन

रक्षा बंधन 2024 (Photo Credits: File Image)

बहरहाल, राखी बांधते समय कुछ बातों का खास तौर पर ख्याल रखना आवश्यक है. इस दिन काले रंग के वस्त्र नहीं धारण करने चाहिए. तिलक करते समय भाई का सिर रूमाल से ढका होना चाहिए और माथे पर लगाया जाने वाला अक्षत खंडित नहीं होना चाहिए. राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए, जबकि बहन का मुख पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए.

इसके अलावा राखी बांधते समय धागे में तीन गांठ लगानी चाहिए. कहा जाता है कि पहली गांठ भाई की लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए लगाई जाती है. दूसरी गांठ उसकी सुख-समृद्धि की कामना से लगाई जाती है और तीसरी गांठ रिश्ते में मजबूती के लिए बांधी जाती है. राखी बांधने के बाद भाई का मुंह मीठा कराकर उसकी आरती उतारनी चाहिए.