Raksha Bandhan 2021 Rangoli Design: भाई-बहन के स्नेह के पर्व रक्षा बंधन को रंगोली से बनाएं और भी खास, देखें आसान व आकर्षक डिजाइन्स

रक्षा बंधन के पर्व को यादगार और खास बनाने के लिए बहनें अपने घर के मुख्य द्वार को रंगोली के मनमोहक डिजाइन से सजाती हैं. वैसे भी रंगोली को किसी भी पर्व की शुभता बढ़ाने के लिए अहम माना जाता है. इस खास अवसर पर आप भी रंगोली बनाकर राखी के त्योहार की रौनक बढ़ा सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं रंगोली के कुछ आसान और आकर्षक डिजाइन्स…

रक्षा बंधन 2021 रंगोली डिजाइन (Photo Credits: YouTube)

Raksha Bandhan 2021 Rangoli Design: भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) इस साल 22 अगस्त को मनाया जाएगा. यह पर्व भाई-बहन के प्यार और उनके अटूट बंधन को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है. कई दिन पहले से ही बाजारों में रक्षा बंधन की रौनक देखने को मिलती है और रंग बिरंगी राखियों (Colorful Rakhi) से बाजार गुलजार हो जाते हैं. इस दिन नए कपड़े पहनकर, अपने हाथों में मेहंदी (Mehndi) रचाकर और सज संवरकर बहनें अपने भाइयों को राखी (Rakhi) बांधती हैं. बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनकी आरती उतारती हैं और फिर उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं. इसके बदले में भाई भी अपनी बहन को उपहार के साथ जीवन भर उसकी रक्षा करने का वचन देता है. इन सबके अलावा इस पर्व को खास बनाने के लिए रंगोली (Rakhi Special Rangoli) भी बनाई जाती है.

रक्षा बंधन के पर्व को यादगार और खास बनाने के लिए बहनें अपने घर के मुख्य द्वार को रंगोली के मनमोहक डिजाइन से सजाती हैं. वैसे भी रंगोली को किसी भी पर्व की शुभता बढ़ाने के लिए अहम माना जाता है. इस खास अवसर पर आप भी रंगोली बनाकर राखी के त्योहार की रौनक बढ़ा सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं रंगोली के कुछ आसान और आकर्षक डिजाइन्स… यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2021 DIY Rakhi Ideas: घर पर आसानी से उपलब्ध चीजों से बनाएं अपने भाई के लिए खूबसूरत राखी (Watch Video)

रक्षा बंधन स्पेशल रंगोली डिजाइन

रक्षा बंधन के लिए खास रंगोली

रंग-बिरंगी आकर्षक रंगोली

रक्षा बंधन विशेष रंगोली

भाई-बहन वाली स्पेशल रंगोली

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2021: कब है रक्षा बंधन? इस वर्ष भद्राकाल से मुक्त होकर बहनें बांधेंगी भाई को राखी! जानें कौन है भद्रा? और इस काल में क्यों नहीं किये जाते शुभ कार्य?

गौरतलब है कि हिंदू धर्म में किसी भी पर्व या त्योहार पर घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है, इसलिए अधिकांश त्योहारों पर महिलाएं अपने घर और आंगन को रंगोली के डिजाइन से सजाती हैं. आप भी इन ट्यूरियल वीडियो की मदद से भाई-बहन के स्नेह के पर्व रक्षा बंधन को रंगोली के मनमोहक डिजाइन से और भी खास बना सकती हैं.

Share Now

\