Raksha Bandhan 2020 Messages In Hindi: भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व है रक्षा बंधन, इन खूबसूरत हिंदी Facebook Greetings, WhatsApp Status, GIFs, HD Wallapapers, Quotes, Photo SMS के जरिए दें शुभकामनाएं
इस साल कोरोना संकट के बीच रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में अगर आप अपनी बहन या भाई से दूर हैं तो अपना प्यार और राखी की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे तक पहुंचा सकते हैं. आप इन खूबसूरत हिंदी फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ, एचडी वॉलपेपर्स, कोट्स और फोटो एसएमएस के जरिए रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Raksha Bandhan 2020 Messages : आज (3 अगस्त 2020) का दिन हर भाई-बहन के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया जा रहा है. हर साल सावन मास की पूर्णिमा (Sawan Purnima) तिथि पर रक्षा बंधन का यह पावन पर्व मनाया जाता है. भाई-बहन के स्नेह और अटूट रिश्ते के पर्व रक्षा बंधन पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी (Rakhi) बांधती हैं और उनकी अच्छी सेहत, लंबी उम्र व खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. हालांकि रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने के समय भद्राकाल और राहुकाल का विशेष ध्यान दिया जाता है. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, भद्राकाल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है. कहा जाता है इस काल में किसी भी तरह के शुभ कार्य करने से उसमें सफलता हासिल नहीं होती है, इसलिए बहनें शुभ मुहूर्त में ही अपने भाई को राखी बांधती हैं.
इस साल कोरोना संकट के बीच रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में अगर आप अपनी बहन या भाई से दूर हैं तो अपना प्यार और राखी की शुभकामनाएं सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे तक पहुंचा सकते हैं. आप इन खूबसूरत हिंदी फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ, एचडी वॉलपेपर्स, कोट्स और फोटो एसएमएस के जरिए रक्षा बंधन की शुभकामनाएं (Happy Raksha Bandhan) दे सकते हैं.
1- चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्योहार.
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
2- बहनों को भाइयों का साथ मुबारक,
भाइयों को बहनों का प्यार मुबारक,
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक.
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
3- बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हजार.
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
4- मेरे भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करूं अपने भाई की पूजा,
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊं,
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि-वारि जाऊं.
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
5- खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है.
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि आज रक्षा बंधन में बहुत ही अद्भुत संयोग बन रहा है. सोमवार और सोम का ही नक्षत्र होने की वजह से रक्षा बंधन का मुहूर्त काफी शुभ माना जा रहा है. दरअसल, आज सुबह 7.18 बजे सूर्य का उत्तराषाढ़ा नक्षत्र खत्म होकर चंद्र का श्रवण नक्षत्र आरंभ हो गया है. आज सुबह 9.29 बजे तक ही भद्रा रहेगी और भद्रा की समाप्ति के बाद पूरे दिन राखी बांधी जा सकती है. आज बहनें अपनी भाई की कलाई पर सुबह 9.30 बजे से रात 21.11 बजे तक राखी बांध सकती हैं.