Rajguru Birth Anniversary 2020: शिवराम हरि राजगुरु (Shivaram Hari Rajguru) को कौन नहीं जनता है. देश के प्रमुख क्रांतिकारी में से एक थे. शिवराम हरि राजगुरु, राजगुरु के रूप में प्रसिद्ध हैं. देश को आजाद कराने के लिए वे, भगत सिंह और सुखदेव हसते-हसते फांसी के फंदे पर लटक गए. इसी क्रांतिकारी वीर शिवराम हरि राजगुरु का आज जन्मदिन है. राजगुरु का 24 अगस्त 1908 को राजगुरुनगर में हुआ था. भारत (India) को आजाद करानें के लिए इन्होने एक ब्रिटिश राज पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद क्रांतिकारियों में इनकी चर्चा तेज हो गई.
साल 1931 में 23 मार्च को ब्रिटिश सरकार ने राजगुरु को भगत सिंह और सुखदेव थापर के साथ फांसी पर लटका दिया था. अगर आप भी राजगुरु के जन्मतिथि की बधाई के लिए शुभकामनाएं और देशभक्ति की तस्वीरे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजना चाहते है तो यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. आप राजगुरु की जयंती पर उनकी यह तस्वीरे और शुभकामनाएं सोशल मीडिया के के जरिए भेज सकते हैं. इनको आप व्हाट्सएप, फेसबुक स्टेटस, इंस्टाग्राम पोस्ट, स्नैपचैट और भी कई प्लेटफार्म के माध्यम से आप अपने परिजनों और दोस्तों को यह संदेश भेज सकते हैं.
Rajguru Images (Photo Credits: File Photo)
Rajguru Images (Photo Credits: File Photo)
यह राजगुरु की 112वीं जयंती है. राजगुरु का जन्म साल 1908 में 24 अगस्त एक मराठी देशार्थ ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनकी माता का नाम पार्वती देवी और पिता जी का नाम हरिनारायण राजगुरु था. राजगुरु क्रांति की राह पर चलते हुए भगत सिंह और सुखदेव के सहयोगी बन गए फिर 1928 में लाहौर में ब्रिटिश पुलिस कार्यालय जे. पी. सॉन्डर्स की हत्या में भाग लिया.
Rajguru Images (Photo Credits: File Photo)
Rajguru Images (Photo Credits: File Photo)
Rajguru Images (Photo Credits: File Photo)
खेड़ पुणे के पास भीमा नदी के तट पर स्थित था. जब राजगुरु केवल छह साल के थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई और परिवार की जिम्मेदारी उनके बड़े भाई दिनकर पर आ गई. उन्होंने खेड में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की और बाद में पूना में न्यू इंग्लिश हाई स्कूल में अध्ययन किया. राजगुरु हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य थे, जो चाहते थे कि भारत किसी भी तरह से ब्रिटिश शासन से मुक्त हो.