Rabi Ul Awwal Chand Mubarak Message: चांद को देखकर शुरू हुआ रबी-उल-अव्वल का पाक महीना, इन मैसेजेस के जरिए अपने परिजनों को दें बधाई
रबी-उल-अव्वल को इस्लाम धर्म के सबसे पाक महीनों में से एक माना जाता है और इस महीने का इस्लाम में काफी महत्व बताया जाता है. इस पाक महीने की शुरूआत होने जा रही है, ऐसे में इस धर्म से सभी लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद न दें ऐसा कैसे हो सकता है? आप भी रबी-उल-अव्वल के इस पाक महीने की अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन शानदार मैसेजेस के जरिए मुबारकबाद दे सकते हैं.
Rabi Ul Awwal 2019: रबी-उल-अव्वल के चांद (Chand) के नजर आते ही इस्लाम धर्म (Islam) का सबसे मुक़द्दस महिना शुरू हो गया. इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस पाक महीने की 12 तारीख को सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में इस्लाम धर्म के आखिरी संदेशवाहक पैगंबर मुहम्मद साहब (Paigambar Muhammad Sahab) का जन्म हुआ था. इस दिन ईद-मिलाद-उन-नबी मनाया जाता है. इस महीने का इंतजार दुनियाभर के मुसलमान (Muslims) सालभर बेसब्री से करते हैं. कहा जाता है कि पैगंबर मुहम्मद साहब को अल्लाह ने रहमत और शांति का पैगाम पहुंचाने के लिए धरती पर भेजा था. उन्हें अल्लाह ने ऐसे वक्त में धरती पर भेजा जब हर तरफ बुराई का बोलबाला था. उन्होंने न सिर्फ इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार किया, बल्कि दुनिया शांति और सद्भाव का पैगाम भी दिया. इस साल 10 नवंबर को ईद-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जायेगा.
रबी-उल-अव्वल (Rabi Ul Awwal) को इस्लाम धर्म के सबसे पाक महीनों में से एक माना जाता है और इस महीने का इस्लाम में काफी महत्व बताया जाता है. इस पाक महीने की शुरूआत होने जा रही है, ऐसे में इस धर्म के सभी लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद न दें ऐसा कैसे हो सकता है? आप भी रबी-उल-अव्वल के इस पाक महीने की अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन शानदार मैसेजेस के जरिए मुबारकबाद (Rabi-Ul-Awwal Mubarak Messages) दे सकते हैं.
1- हवा को खुशबू मुबारक,
फिजा को मौसम मुबारक,
दिलों को प्यार मुबारक,
आपको हमारी तरफ से,
रबी-उल-अव्वल मुबारक!
2- रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको रबी-उल-अव्वल मुबारक!
3- सूरज की किरणें,
तारों की बहार,
चांद की चांदनी,
और अपनों का प्यार,
आपको और आपके परिवार को,
रबी-उल-अव्वल मुबारक!
4- आपने क्या सोचा पैगान नहीं आएगा,
सोचा ये दोस्त आपको यूं ही भूल जाएगा,
आपको सताने की यह तो आदत है हमारी,
कुबूल करें रबी उल अव्वल की मुबारकबाद हमारी.
रबी-उल-अव्वल मुबारक! यह भी पढ़ें: Rabi-ul-Awwal 2019: जानें कब शुरू होगा रबी उल अव्वल का पवित्र महिना और कब है ईद-ए-मिलाद-उन-नबी
5- ना पोस्ट से, ना ईमेल से,
ना कॉल से, ना मैसेज से,
आपको रबी उल अव्वल मुबारक,
डायरेक्ट दिल से...
रबी-उल-अव्वल मुबारक!
इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस पाक महीने में पैगंबर मुहम्मद साहब की सीरत से लोगों को रूबरू कराया जाता है. इस महीने अल्लाह की इबादत के साथ-साथ अच्छे और नेक काम किए जाते हैं. 12 रबी-उल-अव्वल के दिन ईद-ए-मिलाद उन नबी मनाया जाता है. इस दिन जुलुस निकाला जाता है और नमाज अदा की जाती है.
Tags
12 रबी उल अव्वल
festivals and events
Islam Prophet Muhammad Sahib
Rabi-Ul-Awwal
Rabi-ul-Awwal 2019
Rabi-Ul-Awwal Mubarak Hindi Greetings
Rabi-Ul-Awwal Mubarak Hindi Messages
Rabi-Ul-Awwal Mubarak Hindi Wishes
Rabi-Ul-Awwal Mubarak Message
Rabi-Ul-Awwal Mubarak Wishes
इस्लाम
पैगंबर मुहम्मद साहब
रबी उल अव्वल
रबी उल अव्वल 2019
रबी-उल-अव्वल मुबारक
रबी-उल-अव्वल मुबारक हिंदी मैसेजेस
संबंधित खबरें
Kisan Diwas 2024 Wishes: राष्ट्रीय किसान दिवस पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings और GIF Images के जरिए दें बधाई
Kisan Diwas 2024 Greetings: किसान दिवस पर ये HD Images और Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं
Guru Ghasidas Jayanti 2024 Wishes: गुरु घासीदास जयंती पर ये हिंदी WhatsApp Messages, Quotes और GIF Greetings भेजकर दें बधाई
Guru Ghasidas Jayanti 2024 Greetings: गुरु घासीदास जयंती पर ये HD Images और Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं
\