Rabi-ul-Awwal 2019: जानें कब शुरू होगा रबी उल अव्वल का पवित्र महिना और कब है ईद-ए-मिलाद-उन-नबी

रबी उल अव्वल महिना मुसलमानों के लिए बेहद पाक महिना माना जाता है. इस महीने में पैगंबर मुहम्मद साहब की सीरत से लोगों को रु-ब-रु कराया जाता है. महीने भर इबादत और अच्छे काम किये जाते हैं.

नमाज अदा करते लोग (Photo Credits: Unsplash)

Rabi-ul-Awwal 2019: जिस इस्लामी महीने का करोडों मुसलमानों को सालभर इंतजार रहता है वो महिना अगले कुछ दिनों में शुरू होने वाला है. बुधवार या गुरुवार (चांद के दीदार के बाद) से पवित्र रबी उल अव्वल महीने की शुरुआत होगी. इस महीने की 12 तारीख को इस्लाम के आखिरी संदेशवाहक पैगंबर मुहम्मद साहब का जन्म हुआ था. पैगंबर मुहम्मद साहब का जन्म सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में हुआ था. उन्होंने इस्लाम धर्म का प्रचार और प्रसार किया. 12 रबी उल अव्वल को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाई जाती है.

इस्लाम धर्म की मान्यता के अनुसार पैगंबर मुहम्मद साहब को अल्लाह ने जमीन पर रहमत और शांति के लिए भेजा था. ऐसा माना जाता की पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब को उस वक्त इस दुनिया में भेजा गया था जब बुराई आम बात हो गई थी. उन्होंने हमेशा शांति व सामुदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने का पैगाम दिया.

रबी उल अव्वल महिना मुसलमानों के लिए बेहद पाक महिना माना जाता है. इस महीने में पैगंबर मुहम्मद साहब की सीरत से लोगों को रु-ब-रु कराया जाता है. महीने भर इबादत और अच्छे काम किये जाते हैं. 12 रबी उल अव्वल के दिन पैगंबर मोहम्मद हजरत साहब के ज़िन्दगी से जुड़े कई अहम् पहलुओं से लोगों को अवगत कराया जाता हैं. जिन लोगों के पास पैसे होते हैं वो इस दिन मक्का-मदीना जाते हैं.

बता दें कि इस्लाम धर्म में पैगंबर मुहम्मद साहब को सबसे ज्यादा माना जाता है. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के दिन जुलुस निकाल और नामाज पढ़कर इस ईद को गुजार ते हैं. 12 रबी उल अव्वल या ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के दिन ही  पैगंबर मुहम्मद साहब इस दुनिया से रुकसत भी हुए थे.

Share Now

\