दर्श अमावस्या 2019: इस दिन चंद्रमा के व्रत से होती है सुख समृद्धि की प्राप्ति, जानिए पूजा विधि
इस साल 6 मार्च को दर्श अमावस्या है. इस दिन व्रत रख चंद्रमा की पूजा आराधना करने से घर में सुख शांति की प्राप्ति होती है. इस दिन पूर्वजों की पूजा भी की जाती है. दर्श अमावस्या के दिन चांद पूरी रात गायब रहता है. दर्श अमावस्या के चंद्रमा की पूजा करने से सालों से अटके हुए काम पूरे हो जाते हैं...
इस साल 6 मार्च को दर्श अमावस्या (Darsh Amavsya 2019) है. इस दिन व्रत रख चंद्रमा की पूजा आराधना करने से घर में सुख शांति की प्राप्ति होती है. इस दिन पूर्वजों की पूजा भी की जाती है. दर्श अमावस्या के दिन चांद पूरी रात गायब रहता है. दर्श अमावस्या के चंद्रमा की पूजा करने से सालों से अटके हुए काम पूरे हो जाते हैं और अच्छे भाग्य की शुरुआत हो जाती है. ऐसा कहा जाता है जिस तरह चंद्रमा की प्रवृत्ति शीतल और शांत है उसी तरह उनका व्रत और आराधना करने से व्यक्ति की प्रवृत्ति उन्ही की तरह शीतल और शांत हो जाती है.
जिनका जीवन संघर्ष और तकलीफों से भरा हुआ है उन्हें दर्श अमावस्या का व्रत करना चाहिए. इस दिन व्रत रखने से सारी मुश्किलों का खात्मा हो जाता है. कठिन राहें आसान हो जाती हैं. इस दिन व्रत रखने के बाद चंद्रमा के दर्शन कर उनकी पूजा करें. उसके बाद ही कुछ खाएं.
ये भी पढ़ें: मंगलवार के व्रत के दिन रखिए इन खास बातों का ध्यान, ऐसे करें व्रत और पूजन
आपको बता दें चन्द्रमा को महत्त्वपूर्ण नवग्रहों में से एक माना जाता है. दर्श अमावस्या के दिन व्रत रखने के बाद शाम को चंद्र देव का दशोपचार पूजन करें. देशी घी का दीपक जलाएं, कपूर, धूप, अगबत्ती जलाएं. उन्हें सफेद फूल, चावल, खीर इत्यादि चढ़ाएं.उसके बाद सफेद चंदन की माला से 108 बार "ॐ ऐं क्लीं सोमाय नमः" मंत्र का जप करें.