Pohela Boishakh 2022 HD Images: हैप्पी बंगाली न्यू ईयर! शेयर करें ये WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images और Wallpapers

बंगाली समुदाय के लोग अपने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. भगवान से घर-परिवार की खुशहाली की कामना करने के साथ ही लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर पोइला बैसाख के इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर हैप्पी बंगाली न्यू ईयर कह सकते हैं.

पोइला बैसाख 2022 (Photo Credits: File Image)

Pohela Boishakh 2022 HD Images: बंगाली समुदाय (Bengali Community) के लिए बैसाख महीने (Baisakh Month) के पहले दिन का विशेष महत्व होता है, क्योंकि इस दिन बंगाली नव वर्ष (Bengali New Year) की शुरुआत होती है, जिसे पोइला बैसाख, पोहेला बोइशाख और शुभो नोबो बोरसो (Shubho Nobo Borso) के नाम से भी जाना जाता है. पोइला का अर्थ है पहला और बोइशाख यानी बंगाली कैलेंडर का पहला महीना. इस साल पोइला बैसाख 15 अप्रैल 2022 को मनाया जा रहा है. इस दिन लोग एक-दूसरे को गले लगाकर 'शुभो नोबो बोरसो' कहकर नए साल की शुभकामनाएं देते हैं. बंगाल में बैसाख महीने को बहुत ही शुभ माना जाता है, क्योंकि इस महीने के पहले दिन जहां नए साल का उत्सव मना. जाता है तो वहीं इस माह में शादी-ब्याह, गृह प्रवेश, मुंडन, घर खरीदना जैसे शुभ कार्य किए जाते हैं. इस दिन कई जगहों पर मेलों का आयोजन किया जाता है.

पोइला बैसाख के दिन पश्चिम बंगाल में सरकारी छुट्टी होती है और बंगाली समुदाय के लोग अपने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. भगवान से घर-परिवार की खुशहाली की कामना करने के साथ ही लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर पोइला बैसाख के इन एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर हैप्पी बंगाली न्यू ईयर कह सकते हैं.

1- हैप्पी पोइला बैसाख

पोइला बैसाख 2022 (Photo Credits: File Image)

2- शुभो नोबो बोरसो

पोइला बैसाख 2022 (Photo Credits: File Image)

3- हैप्पी बंगाली न्यू ईयर

पोइला बैसाख 2022 (Photo Credits: File Image)

4- बंगाली नव वर्ष की शुभकामनाएं

पोइला बैसाख 2022 (Photo Credits: File Image)

5- पोइला बैसाख 2022

पोइला बैसाख 2022 (Photo Credits: File Image)

बंगाली नव वर्ष के उत्सव को खास बनाने के लिए बंगाली समुदाय के लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं. इस दिन पारंपरिक पोशाक पहनकर भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इतना ही नहीं, इस दिन घरों में पारंपरिक व्यंजन भी तैयार किए जाते हैं. इस अवसर पर प्याज, हरी मिर्च और फ्राइड हिल्सा फिश का सेवन किया जाता है, जिसे पांत भात भी कहा जाता है. इस दिन रसोगुल्ला, मांस, मछली, कई प्रकार के छेने की मिठाइयां बनाई जाती है और इसका लुत्फ उठाया जाता है.

Share Now

Tags

Bengali New Year Bengali New Year 2022 Bengali New Year Images Bengali New Year Messages in Hindi Bengali New Year Wishes in Hindi festivals and events Happy Bengali New Year Happy Bengali New Year 2022 Happy Pohela Boishakh Happy Pohela Boishakh 2022 Pohela Boishakh Pohela Boishakh 2022 Pohela Boishakh HD Images Pohela Boishakh Messages in Hindi Pohela Boishakh Wishes in Hindi Subho nobo barsho Subho Nobo Barsho 2022 पोइला बैसाख पोइला बैसाख 2022 पोइला बैसाख एचडी इमेजेस पोइला बैसाख की बधाई पोइला बैसाख की शुभकामनाएं पोइला बैसाख कोट्स पोइला बैसाख ग्रीटिंग्स पोइला बैसाख फोटोज पोइला बैसाख वॉलपेपर्स पोइला बैसाख शुभकामना संदेश पोइला बैसाख हिंदी मैसेजेस पोइला बैसाख हिंदी विशेज बंगाली नव वर्ष बंगाली नव वर्ष 2022 बंगाली नव वर्ष की शुभकामनाएं बंगाली नव वर्ष हिंदी मैसेजेस बंगाली नव वर्ष हिंदी विशेज शुभो नोबो बोरसो शुभो नोबो बोरसो 2022 हैप्पी पोइला बैसाख हैप्पी पोइला बैसाख 2022

\