Pana Sankranti 2024 Wishes: हैप्पी पना संक्रांति! इन शानदार WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Images, Wallpapers को भेजकर दें बधाई
मेष संक्रांति के दिन देश के विभिन्न हिस्सों में लोग अपनी स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार नए साल का जश्न मनाते हैं. इस अवसर पर लोग शुभकामना संदेशों को भेजकर एक-दूसरे को पना संक्रांति की बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स को भेजकर अपनों को हैप्पी पना संक्रांति कहकर ओडिया नव वर्ष की बधाई दे सकते हैं.
Pana Sankranti 2024 Wishes In Hindi: जिस दिन नव ग्रहों के राजा सूर्य देव राशि चक्र की आखिरी राशि मीन से निकलकर पहली राशि से मेष में प्रवेश करते हैं, उस दिन मेष संक्रांति (Mesha Sankranti) मनाई जाती है. मेष संक्रांति के दिन ओडिशा (Odisha) में पना संक्रांति (Pana Sankranti) का पर्व मनाया जाता है, जिसे ओडिया नव वर्ष यानी ओडिया न्यू ईयर (Odisha New Year) के तौर पर जाना जाता है. इस साल ओडिया नव वर्ष यानी पना संक्रांति के पर्व को 13 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है. ओडिशा में पना संक्रांति को सौर वर्ष का पहला दिन माना जाता है, इसलिए इसे नए साल के उत्सव के तौर पर धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. ओडिशा में रहने वाले लोग पना संक्रांति के पर्व को सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक प्रदर्शनों के साथ धूमधाम से मनाते हैं. इस अवसर पर ऋतु फल, दही, सत्तू और अन्य चीजों से बने लजीज शर्बत का सेवन किया जाता है.
मेष संक्रांति के दिन देश के विभिन्न हिस्सों में लोग अपनी स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार नए साल का जश्न मनाते हैं. इस अवसर पर लोग शुभकामना संदेशों को भेजकर एक-दूसरे को पना संक्रांति की बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स को भेजकर अपनों को हैप्पी पना संक्रांति कहकर ओडिया नव वर्ष की बधाई दे सकते हैं.
2- उड़िया नव वर्ष की बधाई
3- हैप्पी पना संक्रांति
4- पना संक्रांति की बधाई
5- हैप्पी उड़िया न्यू ईयर
गौरतलब है कि पना संक्रांति यानी ओडिया नव वर्ष के पहले दिन तुलसी के पौधे को सींचा जाता है और किसान भगवान से अच्छी फसल व बारिश की कामना करते हैं. इसके साथ ही इस दिन लोग भगवान की पूजा-अर्चना करते हुए घर-परिवार की खुशहाली की कामना करते हैं. इस दिन पना से भरे एक छोटे से बर्तन का इस्तेमाल करते हुए बर्तन के तल में एक छोटा सा छेद बनाया जाता है, जिससे गिरने वाला पानी बारिश का प्रतिनिधित्व करता है.