Onam 2021: पीएम मोदी ने दी ओणम की बधाई, ट्वीट कर बोले- यह पर्व लाता है सकारात्मकता, जीवंतता और सद्भाव
नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

Onam 2021: ओणम (Onam) के पर्व को केरल (Kerala) का सबसे लोकप्रिय पर्व माना जाता है. इस त्योहार को राजा महाबली (Mahabali) के स्वागत और सम्मान के तौर पर मनाया जाता है. केरल में ओणम पर्व को दस दिनों तक भव्यता और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. आज केरल वासी ओणम का त्योहार मना रहे हैं और इस खास अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बधाई दी है. शनिवार को ओणम के अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह त्योहार सकारात्मकता, जीवंतता, भाईचारा और सद्भाव से जुड़ा है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने त्योहार मनाने वाले सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और उनकी कुशलता की कामना की है.

पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर लिखा है- सकारात्मकता, जीवंतता, भाईचारे और सद्भाव से जुड़े त्योहार ओणम के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं. मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.

देखें ट्वीट-

पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को ओणम की पूर्व संध्या पर नागरिकों को बधाई दी और कहा कि यह त्योहार समाज में सद्भाव, प्रेम और बंधुत्व को बढ़ावा देता है. राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में कहा- ओणम के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और विदेशों में रहने वाले केरल के भाईयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. यह भी पढ़ें: Happy Onam Wishes 2021: ओणम पर ये विशेज Whatsapp Stickers, Quotes और HD Images के जरिये भेजकर दें शुभकामनाएं

गौरतलब है कि केरल का ओणम उत्सव देश में मनाए जाने वाले लोकप्रिय फसल उत्सवों में से एक है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, हर साल अगस्त या सितंबर महीने के बीच इस त्योहार को मनाया जाता है. ओणम चिंगम महीने में मनाया जाता है. इस पर्व से जुड़ी प्रचलित मान्यता के अनुसार, इस दिन दैत्य राजा महाबली अपनी जनता से मिलने के लिए केरल आते हैं और उनके आने की खुशी में इस त्योहार को मनाया जाता है.