Nowruz 2023 Wishes: पारसी नव वर्ष ‘नवरोज’ की इन हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं

नवरोज के दिन लोग सुबह जल्दी उठकर अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और जरूरतमंदों के लिए दान-पुण्य भी करते हैं. पारसी धर्म की स्थापना पैगंबर जरथुस्त्र ने करीब 3, 500 साल पहले की थी. पारसी नव वर्ष के इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए नवरोज की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

नवरोज 2023 (Photo Credits: File Image)

Parsi New Year 2023 Wishes in Hindi: भारत में रहने वाले विभिन्न धर्मों के लोग अपने-अपने रीति-रिवाजों के अनुसार नए साल का जश्न मनाते हैं और पारसी समुदाय (Parsi Community) के लोग हर साल पारसी कैलेंडर के पहले महीने की पहली तारीख को पारसी न्यू ईयर सेलिब्रेट (Parsi New Year) करते हैं, जिसे नवरोज (Navroz) और जमशेदी नवरोज (Jamshedi navroz) के नाम से जाना जाता है. इस साल 21 मार्च 2023 को पारसी समुदाए के लोग अपना नया साल मना रहे हैं. नवरोज, फारसी नव वर्ष का नाम फारस के प्रसिद्ध राजा के नाम पर रखा गया है, जो फारस के पिशदादियव राजवंश के चौथे शाह थे. पारसी समुदाय से जुड़ी प्रचलित मान्यता के अनुसार, 3 हजार साल से भी पहले पारसी समुदाय के महान योद्धा जमशेद ने पारसी कैलेंडर की स्थापना की थी और उन्हीं की याद में पारसी नव वर्ष को धूमधाम से मनाया जाता है. नवरोज का अर्थ एक नया दिन होता है.

नवरोज के दिन लोग सुबह जल्दी उठकर अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और जरूरतमंदों के लिए दान-पुण्य भी करते हैं. पारसी धर्म की स्थापना पैगंबर जरथुस्त्र ने करीब 3, 500 साल पहले की थी. पारसी नव वर्ष के इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए नवरोज की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- शाखों पर सजता नए पत्तो का श्रृंगार,

मीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहार,

मीठी बोली से करते, सब एक-दूजे का दीदार,

चलो साथ मिलकर मनाएं नवरोज का त्योहार.

नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं

नवरोज 2023 (Photo Credits: File Image)

2- नए पत्ते आते हैं वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं,

ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है,

हम यूं ही नवरोज नहीं मनाते,

यह त्योहार प्रकृति में बदलाव से आता है.

नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं

नवरोज 2023 (Photo Credits: File Image)

3- पिछली यादें गठरी में बांधकर,

करें नव वर्ष का इंतजार,

लाए खुशियों की बारात,

ऐसी हो नवरोज की शुरुआत.

नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं

नवरोज 2023 (Photo Credits: File Image)

4- दोस्तों नवरोज आया है,

अपने साथ नया साल लाया है,

इस नए साल में आओ मिल लें गले,

और साथ मनाएं नवरोज दिल से...

नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं

नवरोज 2023 (Photo Credits: File Image)

5- नया साल आए बनकर उजाला,

खुल जाए आप की किस्मत का ताला,

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.

नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं

नवरोज 2023 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि नवरोज के दिन पारसी समुदाय के लोग प्रार्थना करने और अपने पापों की क्षमा याचना करने के लिए अग्नि मंदिरों में जाते हैं. इस दिन तरह-तरह के लजीज पकवान बनाए जाते हैं, जिनमें धंसक, मीठी सेव दही, झींगे, फरचा, बेरी पुलाव इत्यादि शामिल हैं. इस दिन महिलाएं पारंपरिक गारा साड़ी पहनती हैं, जबकि परुष भी नए कपड़े पहनकर नए साल का जश्न मनाते हैं.

Share Now

Tags

festivals and events Happy Navroz Happy Parsi New Year Happy Parsi New Year 2023 HD Images Happy Parsi New Year 2023 Wishes Jamshedi Navroz jamshedi navroz 2023 Navroz Navroz 2023 Nowruz Nowruz 2023 Parsi Parsi Festival Parsi New Year 2023 Parsi New Year 2023 Greetings Parsi New Year 2023 HD Images Parsi New Year 2023 Wishes Parsi New Year GIF Greetings Parsi New Year WhatsApp Stickers Pateti Pateti 2023 Pateti Meaning Pateti Parsi New Year जमशेदी नवरोज नवरोज नवरोज 2023 नवरोज इमेज नवरोज एसएमएस नवरोज की बधाई नवरोज की शुभकामनाएं नवरोज कोट्स नवरोज ग्रीटिंग्स नवरोज जीआईएफ नवरोज फोटोज नवरोज मैसेजेस नवरोज विशेज नवरोज वॉलपेपर्स नवरोज शुभकामना संदेश पतेती पतेती 2023 पारसी न्यू ईयर पारसी न्यू ईयर 2023 पारसी न्यू ईयर इमेज पारसी न्यू ईयर एसएमएस पारसी न्यू ईयर ग्रीटिंग्स पारसी न्यू ईयर जीआईएफ पारसी न्यू ईयर मैसेज पारसी न्यू ईयर विशेज पारसी न्यू ईयर वॉलपेपर्स पारसी न्यू ईयर शुभकामना संदेश हैप्पी नवरोज हैप्पी नवरोज 2023 हैप्पी पारसी न्यू ईयर हैप्पी पारसी न्यू ईयर 2023

\