Nirjala Ekadashi 2020 Messages: निर्जला एकादशी पर इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Quotes, Wallpapers, SMS के जरिए दें प्रियजनों को शुभकामनाएं
निर्जला एकादशी 2020 (Photo Credits: File Image)

Nirjala Ekadashi 2020 Messages In Hindi: आज देश भर में निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) का पर्व मनाया जा रहा है. वैसे तो साल की सभी एकादशियां भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को अंत्यत प्रिय है, लेकिन ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी (Ekadashi) का विशेष महत्व बताया जाता है. स्कंद पुराण के अनुसार, निर्जला एकादशी का व्रत करने वालों को साल की सभी एकादशियों का फल प्राप्त हो जाता है. मान्यता है कि महाबली भीम (Bheem) ने भी निर्जला एकादशी का व्रत किया था, इसलिए इसे भीमसेनी एकादशी (Bhimseni Ekadashi) और भीम एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. निर्जला एकादशी की विशेषता यह है कि इस व्रत में व्यक्ति निर्जल व निराहार रहना पड़ता है. इस एकादशी का व्रत करने वाले भक्त व्रत के दौरान पानी भी नहीं पीते हैं.

निर्जला एकादशी के दिन निर्जल व्रत रखकर भगवान विष्णु की आराधना करने से भक्तों को जीवन-मृत्यु के बंधन से मुक्ति मिलती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. सभी एकादशियों में निर्जला एकादशी का खास महत्व है, इसलिए इस खास अवसर पर अपनों को शुभकामनाएं देना न भूलें. आप इन भक्तिमय मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स, वॉलपेपर्स और एसएमएस के जरिए प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- विष्णु जिनका नाम हो,

वैकुंठ जिनका धाम हो,

निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर,

श्रीहरि को शत-शत प्रणाम,

निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

निर्जला एकादशी 2020 (Photo Credits: File Image)

2- ताल बजे, मृदंग बजे,

बजे श्रीहरि की वीणा,

जय राम, जय राम,

जय-जय श्रीकृष्ण हरि.

निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

निर्जला एकादशी 2020 (Photo Credits: File Image)

3- शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं,

विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्णं शुभाङ्गम्,

लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं,

वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्.

निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: June 2020 Festival Calendar: गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी से लेकर वट पूर्णिमा तक, जानें जून महीने में पड़ेंगे कौन-कौन से व्रत और त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

निर्जला एकादशी 2020 (Photo Credits: File Image)

4- ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:

निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

निर्जला एकादशी 2020 (Photo Credits: File Image)

5- भगवान विष्णु आपको,

सुख, शांति, समृद्धि,

यश और कीर्ति प्रदान करें.

निर्जला एकादशी की शुभकामनाएं

निर्जला एकादशी 2020 (Photo Credits: File Image)

मान्यता है कि निर्जला एकादशी के व्रत को विधि-पूर्वक पूर्ण करने वाले भक्तों से भगवान विष्णु अत्यंत प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा भी प्राप्त होती है. इस एकादशी के व्रत मात्र से जीवन में चल रही बाधाओं, समस्याओं और रोगों से मुक्ति मिलती है. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इसका व्रत दशमी तिथि से ही प्रारंभ हो जाता है. इस व्रत में सूर्योदय से लेकर अगले दिन द्वादशी तिथि के सूर्योदय तक जल और भोजन ग्रहण नहीं किया जाता है.