New Year Eve 2025 Messages: हैप्पी न्यू ईयर ईव! प्रियजनों संग शेयर करें ये शानदार हिंदी WhatsApp Wishes, Shayaris, GIF Greetings और Photo SMS

पुराने साल को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने के लिए नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को लोग शानदार पार्टियों और दावतों का आयोजन करते हैं. ऐसे में आप भी इन खास अवसर पर इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, शायरी, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को भेजकर प्रियजनों से हैप्पी न्यू ईयर ईव कह सकते हैं.

न्यू ईयर ईव 2025 (Photo Credits: File Image)

New Year Eve 2025 Messages in Hindi: साल 2024 अब इतिहास बनने वाला है और नया साल यानी 2025 (New Year 2025) नई उम्मीदों, नए सपनों, जोश और उत्साह के साथ हर किसी के जीवन में दस्तक देने को तैयार है. साल 2024 जहां कई लोगों के लिए बेहद शानदार रहा तो कई लोगों के लिए यह कड़वे अनुभवों वाला भी साबित हुआ. गुजरते हुए साल से मिली खट्टी-मीठी यादों के साथ लोग इसे विदा करते हुए नए साल (New Year) का स्वागत करने के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ तैयार हैं. आने वाले साल से हर किसी को ढेरों उम्मीदे और कई सपने जुड़े हुए हैं, जिन्हें वो साकार करते हुए देखना चाहते हैं. यही वजह है कि हर कोई नए साल का दिल खोलकर स्वागत करने को बेकरार है. वैसे तो क्रिसमस के बाद से ही नए साल के जश्न की शुरुआत हो जाती है, लेकिन नए साल की पूर्व संध्या पर जमकर पार्टी की जाती है.

पुराने साल को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने के लिए नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को लोग शानदार पार्टियों और दावतों का आयोजन करते हैं. इसके साथ ही लोग सोशल मीडिया के जरिए दोस्तों-रिश्तेदारों को बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी इन खास अवसर पर इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, शायरी, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को भेजकर प्रियजनों से हैप्पी न्यू ईयर ईव कह सकते हैं.

1- इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
हंसते-मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.
हैप्पी न्यू ईयर ईव

न्यू ईयर ईव 2025 (Photo Credits: File Image)

2- खुशियों की बौछार दोस्ती है,
एक खूबसूरत प्यार दोस्ती है,
साल तो आते जाते रहते हैं,
पर सदाबहार होती दोस्ती है.
हैप्पी न्यू ईयर ईव

न्यू ईयर ईव 2025 (Photo Credits: File Image)

3- पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर.
हैप्पी न्यू ईयर ईव

न्यू ईयर ईव 2025 (Photo Credits: File Image)

4- नया साल आए बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा.
हैप्पी न्यू ईयर ईव

न्यू ईयर ईव 2025 (Photo Credits: File Image)

5- मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई.
हैप्पी न्यू ईयर ईव

न्यू ईयर ईव 2025 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि न्यू ईयर ईव यानी 31 दिसंबर को जहां कई लोग अपने घरों में पार्टी का आयोजन करते हैं तो वहीं कई लोग किसी पब या रिसोर्ट का रुख करते हैं. बहरहाल, जैसे-जैसे पुराने साल को विदा करके नए साल के स्वागत का समय करीब आने लगता है, वैसे-वैसे लोग आने वाले नए साल को लेकर अपनी आंखों में नए सपने संजोने लगते हैं और ढेर सारी उम्मीदों के साथ गर्मजोशी से नए साल का स्वागत करते हैं.

Share Now

\