New Year 2024 Wishes in Hindi: पुराने साल से मिली खट्टी-मीठी यादों और ढेर सारे अनुभवों के साथ दुनिया भर के लोग साल 2023 (Year 2023) को विदा कर नए साल (New Year) का जोश व उत्साह के साथ स्वागत करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. बेशक, हर साल 31 दिसंबर (31st December) की रात लोग खुशी-खुशी पुराने साल को अलविदा कहते हुए रात 12 बजे नए साल का ढेर सारी उम्मीदों और सपनों के साथ खुली बाहों से स्वागत करते हैं. दरअसल, आने वाला नया साल अपने साथ नई खुशियां, नए सपने और ढेर सारे उत्साह लेकर आता है, इसलिए दुनिया भर के लोग नए साल का नाचते-गाते हुए धूमधाम से स्वागत करते हैं और नए साल के पहले दिन को हर को अपने-अपने अंदाज में यादगार बनाने की कोशिश करता है.
नए साल की पहली तारीख से ही लोग न्यू ईयर रेजोल्यूशन को क्रियान्वित करते हैं. कई लोग नए साल के पहले दिन भगवान के दर्शन करते हैं और एक-दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर बधाई भी देते हैं. ऐसे में साल 2024 का वेलकम करने के साथ ही आप इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- कोई दुख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो,
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े,
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2024 ऐसा हो...
नव वर्ष की शुभकामनाएं
2- नया साल है आया,
अपने संग खुशिया है लाया,
आप हमारे साथ रहना दिल में,
बस यही अरमान है छाया.
नव वर्ष की शुभकामनाएं
3- सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना,
सबको खुशी का हिस्सा बनाना,
अपना पराया सब भुला कर,
दिल से सबको गले लगाना.
नव वर्ष की शुभकामनाएं
4- मुझको बदल रहे हो, हर साल की तरह,
और मैं भी जा रहा हूं, हर बार की तरह
अगर तुम जो कुछ न बदले, तो मेरा जाना फिजूल है,
अगर अब भी जो न समझे, तो मेरा आना फिजूल है.
नव वर्ष की शुभकामनाएं
5- फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हंसी-खुशी से,
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी.
नव वर्ष की शुभकामनाएं
इसमें कोई दो राय नहीं है कि पुराने साल से मिले कड़वे अनुभवों से सीख लेते हुए लोग नए साल का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं. इसके लिए न्यू ईयर ईव (New Year Eve) यानी 31 दिसंबर की रात लोग जमकर पार्टी करते हैं. इस दौरान लोग अपने घरों या किसी पब में प्रियजनों के साथ नए साल के जश्न में सराबोर हो जाते हैं, फिर जैसे ही घड़ी की सुइयां बारह पर आकर रुकती हैं, लोग अपनी बाहें फेैलाकर दिल से नए साल का स्वागत करते हैं.