New Year 2022 Wishes: नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, प्रियजनों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, GIF Greetings और SMS
नए साल के काउंटडाउन के शुरु होते ही शुभकामना संदेशों को भेजने का सिलसिला भी शुरु हो जाता है. अगर नए साल पर आप अपने प्रियजनों से दूर हैं या फिर किसी वजह से उनके साथ नए साल के जश्न में शामिल नहीं हो पा रहे हैं तो कोई बात नहीं. इस अवसर पर आप इन विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और एसएमएस के जरिए प्रियजनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.
New Year 2022 Wishes in Hindi: अच्छी-बुरी और खट्टी-मीठी यादों के साथ साल 2022 (Year 2022) विदा होने वाला है और नए साल (New Year) के स्वागत का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. ऐसे में दुनिया भर के लोग पूरे जोश और उत्साह से नए साल का स्वागत करने के लिए अपनी बाहें खोलकर तैयार हैं. 31 दिसंबर यानी न्यू ईयर ईव (New Year Eve) पर शानदार पार्टियों का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोग झूमते-गाते, खाते-पीते नए साल के जश्न में सराबोर नजर आते हैं, फिर जैसे ही रात के बारह बजते हैं हर कोई नए साल का शानदार अंदाज में वेलकम करता है. वैसे तो क्रिसमस के बाद से ही नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरु हो जाती है. कई लोग नए साल को वेलकम करने के लिए अपने फेवरेट डेस्टिनेशन का रुख करते हैं तो कई लोग अपनी फैमिली, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ नए साल का ग्रैंड वेलकम करते हैं.
नए साल के काउंटडाउन के शुरु होते ही शुभकामना संदेशों को भेजने का सिलसिला भी शुरु हो जाता है. अगर नए साल पर आप अपने प्रियजनों से दूर हैं या फिर किसी वजह से उनके साथ नए साल के जश्न में शामिल नहीं हो पा रहे हैं तो कोई बात नहीं. इस अवसर पर आप इन विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और एसएमएस के जरिए प्रियजनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को चलो अपनाएं,
करते हैं हम दुआ सर झुका के प्रभु से,
हो जाएं आपके सभी सपने पूरे झट से.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
2- फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हंसी-खुशी से,
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
3- सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू ईयर 2023 का हम सब करें वेलकम.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
4- भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसा लो आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
5- इस नए साल में खुशियों की बरसात हो,
प्यार भरे दिन और मोहब्बत भरी रात हो,
रंजिशे, नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,
सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहत हो.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
बहरहाल, नया साल यानी 2023 ढेर सारे सपनों, उमंगों और उम्मीदों के साथ दस्तक दे रहा है, इसलिए साल 2022 में मिले अनुभवों और खट्टी-मीठी यादों को भुलाकर पुराने साल को विदा करें और नए साल का खुशी-खुशी बाहें खोलकर स्वागत करें. नए साल पर अपनों के साथ ढेरों खुशियां बाटें और इस बेहद खास अवसर पर उनके साथ नए साल के इन शुभकामना संदेशों को जरूर शेयर करें.