Navratri 2022 Greetings for 6th Day Maa Katyayani Puja: इस साल शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की शुरुआत 26 सितंबर 2022 से हुई है, जिसका समापन 5 अक्टूबर 2022 विजयादशमी (Vijayadashami) के साथ होगा. आज (1 अक्टूबर 2022) शारदीय नवरात्रि का छठा दिन है, जो मां दुर्गा (Maa Durga) के छठे स्वरूप मां कात्यायनी (Maa Katyayani) को समर्पित है. हिंदू पंचांग के अनुसार, अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मां कात्यायनी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. मां कात्यायनी के स्वरूप की बात करें तो उनका स्वरूप अत्यंत भव्य और चमकीला है. उनकी चार भुजाएं हैं और वो सिंह पर सवार होती हैं. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना करने से विवाह में आ रही परेशानियां दूर होती हैं.
शारदीय नवरात्रि के छठे दिन पूजन के दौरान ‘क्लीं श्री त्रिनेत्राय नम:’ मंत्र का जप करने से मां कात्यायनी अत्यंत प्रसन्न होती हैं, इसलिए इस दिन लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. ऐसे में नवरात्रि के छठे दिन आप मां कात्यायनी के इन ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स और फोटोज के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- या देवी सर्वभूतेषु मां कात्यायानी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
नवरात्रि के छठे दिन की शुभकामनाएं!
2- ओम देवी कात्यायन्यै नम:
जय मां कात्यायनी देवी
नवरात्रि के छठे दिन की शुभकामनाएं!
3- नवरात्रि के छठे दिन की शुभकामनाएं!
मां कात्यायनी आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें.
4- अर्थ, कर्म, मोक्ष
प्राप्ति की देवी मां कात्यायनी
आपको सुख समृद्धि वैभव एवं ख्याति प्रदान करें
नवरात्रि के छठे दिन की शुभकामनाएं
5- मां कात्यायनी अपनी कृपा आप सभी पर बनाएं रखें
नवरात्रि के छठे दिन की शुभकामनाएं