भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां रहने वाले लोगों में कई तरह की विविधताएं पाई जाती हैं और यहां साल भर में विभिन्न प्रकार के पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं. चाहे होली, दिवाली और ईद ही क्यों न हो? हर कोई एक-दूसरे को गले लगाकर त्योहार की बधाईयां देते हैं. इन दिनों देशभर में शारदीय नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. नवरात्रि में दुर्गा पूजा का खास महत्व होता है और पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा काफी मशहूर है. बंगाली परिवारों के लिए नवरात्रि के नौ दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बीतते हैं. बेशक नवरात्रि के दौरान बंगाल में दुर्गा पूजा की अलग ही रौनक देखने को मिलती है, लेकिन देश के कई शहरों में भी दुर्गा पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है.
चलिए आपको बताते हैं देश के उन शहरों के बारे में जहां, नवरात्रि में दुर्गा पूजा की धूम होती है.
1- दिल्ली
राजधानी दिल्ली में शारदीय नवरात्रि की अलग ही धूम होती है. यहां नवरात्रि में बड़े-बड़े दुर्गा पंडाल लगाए जाते हैं और मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. इसके अलावा दिल्ली में जगह-जगह पर रामलीला का आयोजन किया जाता है और रावन दहन भी किया जाता है. यह भी पढ़ें: Navratri 2018: भारत के इस मंदिर में सदियों से रहस्यमय तरीके से जल रही है ज्वाला
2- मुंबई
दिल्ली के अलावा मुंबई में भी दुर्गा पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. मुंबई के सांताक्रूज में बॉलीवुड के मुखर्जी परिवार द्वारा लगाए जाने वाले भव्य पंडाल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इसके अलावा मुंबई में डांडिया की धूम हर किसी को आकर्षित करती है.
3- बनारस
बाबा भोलेनाथ की नगरी बनारस में नवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. नवरात्रि के दौरान पूरे शहर में कई जगहों पर रामलीला का आयोजन किया जाता है. यहां के दुर्गा पंडालों की भव्यता भक्तों का मन मोह लेती है. पवित्र गंगा और देवों के देव महादेव की नगरी में दुर्गा पूजा की अलग ही रौनक दिखाई देती है.
4- असम
असम की राजधानी दिसपुर के पास गुवाहाटी से 8 किलोमीटर दूर स्थित कामाख्या मंदिर देवी सती के 51 शक्तिपीठों में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है. यही वजह है कि नवरात्रि के दौरान पूरा राज्य ही मां दुर्गा की भक्ति में सराबोर हो जाता है. असम के गुवाहाटी की देवी पूजा देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में मशहूर है. यह भी पढ़ें: Navratri 2018: नवरात्रि के व्रत में भूलकर भी न करें ये गलतियां, बरतें ये सावधानियां
5- मैसूर
मैसूर की नवरात्रि और दशहरा का पर्व काफी मशहूर है. नवरात्रि के दौरान मैसूर का महल करीब 1 लाख बल्ब की रोशनी से जगमगा उठता है. इस दौरान पूरा शहर नृत्य और संगीत की मस्ती में डूबा रहता है. इतना ही नहीं इस पर्व के दसवें दिन यानी विजयादशमी के दिन भव्यशोभा यात्रा निकाली जाती है, जो हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है.