National Sports Day 2024 Quotes: राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों के इन प्रेरणादायी विचारों को अपनों संग शेयर कर दें शुभकामनाएं

मेजर ध्यानचंद का शानदार करियर सन 1926 से 1948 तक चला और अपने इस शानदार करियर के दौरान उन्होंने 185 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. ऐसे में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देने के साथ ही आप विभिन्न खिलाड़ियों के इन प्रेरणादायी कोट्स और विचारों को अपनों संग शेयर करके इस दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

National Sports Day 2024 Quotes: भारत में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस यानी नेशनल स्पोर्ट्स डे (National Sports Day) मनाया जाता है. दरअसल, हॉकी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती (Major Dhyan Chand Jayanti) को राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. उन्हें ‘हॉकी का जादूगर’ भी कहा जाता है. इस दिवस को पहली बार 29 अगस्त 2012 में मनाया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य खेलों में मेजर ध्यानचंद के योगदान को सम्मान देना था. उन्होंने अपने करियर में कई ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते और दुनिया भर में हॉकी के क्षेत्र को अग्रणी बनाया. राष्ट्रीय खेल दिवस के लिए इस दिन का चयन मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए किया गया था. मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था.

मेजर ध्यानचंद का शानदार करियर सन 1926 से 1948 तक चला और अपने इस शानदार करियर के दौरान उन्होंने 185 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. ऐसे में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देने के साथ ही आप विभिन्न खिलाड़ियों के इन प्रेरणादायी कोट्स और विचारों को अपनों संग शेयर करके इस दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- ​अगर मैं, दो बच्चों की मां होने के नाते, पदक जीत सकती हूं, तो आप सब भी जीत सकते हैं. मुझे एक उदाहरण के रूप में लें और हार न मानें.
- मैरी कॉम

राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

2- जब लोग आप पर पत्थर फेंकते हैं, तो आप उन्हें मील के पत्थर में बदल देते हैं.
- सचिन तेंदुलकर

राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

3- चैंपियंस तब तक खेलते रहते हैं, जब तक वे इसे सही नहीं कर लेते.
-बिली जीन किंग

राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

4- आपके सपने ही आपके व्यक्तित्व को परिभाषित करते हैं. उनमें आपको पंख देने और ऊंची उड़ान भरने की शक्ति है.
-पीवी सिंधु

राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

5- मुझे हमेशा लगता था कि मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी शारीरिक क्षमता नहीं थी, यह मेरी मानसिक क्षमता थी.
-ब्रूस जेनर

राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

6- अगर मेरे पास कुछ करने का कारण है और मुझमें पर्याप्त जुनून है, तो मैं आम तौर पर सफल होता हूं.
-लिएंडर पेस

राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

7- सिर्फ स्वयं में विश्वास रखो. भले ही आप यह दिखावा न करें कि आप ऐसा करते हैं और कुछ प्वाइंट पर, आप ऐसा करेंगे.
-वीनस विलियम्स

राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

8- एक एथलीट अपनी जेब में पैसे लेकर नहीं दौड़ सकता. उसे अपने दिल में आशा और दिमाग में सपने लेकर दौड़ना चाहिए.
-एमिल ज़ातोपेक

राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

9- असफलता से मत डरो, सफल होने का यही तरीका है.
-लेब्रोन जेम्स

राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

10- एकमात्र व्यक्ति जो आपको अपने लक्ष्यों तक पहुंचने से रोक सकता है, वह आप ही हैं.
-जैकी जॉयनर-केर्सी
राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 (Photo Credits: File Image)

राष्ट्रीय खेल दिवस हमारे दैनिक जीवन में खेल और शारीरिक गतिविधियों के महत्व पर जोर देता है. इसके साथ ही यह हमें चरित्र निर्माण, फिटनेस में सुधार और एकता को बढ़ावा देने में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका का संदेश देता है. हर साल इस दिवस को एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल राष्ट्रीय खेल दिवस 'शांतिपूर्ण और समावेशी समाजों के संवर्धन के लिए खेल' थीम के साथ मनाया जा रहा है. इसका अर्थ है कैसे खेल लोगों को एक साथ ला सकते हैं, समझ को बढ़ावा दे सकते हैं और मजबूत समुदायों का निर्माण कर सकते हैं.

Share Now

\