National Navy Day 2023 Wishes: भारतीय नौसेना दिवस के इन शानदार हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings को शेयर कर दें शुभकामनाएं
हर साल 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना बलों को सम्मानित करने और देश की सुरक्षा में उनके योगदान की सराहना करने के लिए भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर शुभकानमना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. ऐसे में आप भी इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को शेयर करके इस दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
National Navy Day 2023 Wishes in Hindi: जब भी दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं का जिक्र होता है, उसमें भारतीय सेना (Indian Army) का नाम जरूर लिया जाता है. इतिहास के पन्नों को पलट कर देखा जाए तो दुश्मनी ताकतों ने जब भी भारत पर हमला करने की सोची तो उन्होंने जमीन से ही आक्रमण किया, इसकी एक वजह देश की जल सीमा की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हो सकती है. भारत की तीन सेनाओं में शुमार नौसेना (Indian Navy) के जवानों को हम जल प्रहरी कहें तो गलत नहीं होगा, क्योंकि वो जल मार्ग की सुरक्षा में तैनात रहते हैं, इसलिए इस मार्ग से आक्रमण करना दुश्मनों के लिए बेहद मुश्किल हो सकता है. भारतीय नौसेना की इसी उपलब्धि, साहस और वीरता का जश्न मनाने के लिए हर साल 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day) हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
हर साल 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना बलों को सम्मानित करने और देश की सुरक्षा में उनके योगदान की सराहना करने के लिए भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर शुभकानमना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. ऐसे में आप भी इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को शेयर करके इस दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- न झुकने दिया तिरंगे को,
न युद्ध कभी ये हारे हैं,
भारत माता तेरे वीरों ने,
दुश्मन चुन-चुन कर मारे हैं.
नौसेना दिवस की शुभकामनाएं
2- जिनमें अकेले चलने के हौसले होते हैं,
एक दिन उन्हीं के पीछे काफिले होते हैं.
सेना है तो हम हैं…
नौसेना दिवस की शुभकामनाएं
3- मन और शब्दों में स्वतंत्रता,
हमारे दिल में गौरव,
हमारी आत्माओं में यादें,
आइए नौसेना दिवस पर,
राष्ट्र को सलाम करें.
नौसेना दिवस की शुभकामनाएं
4- भारतीय नौसेना हमेशा हमें,
उन सभी जांबाजों की याद दिलाता है,
जो हमारी सुरक्षा के लिए,
हर दम मजबूती से खड़े रहते हैं.
नौसेना दिवस की शुभकामनाएं
5- ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको नौसेना दिवस मुबारक,
डायरेक्ट दिल से...
नौसेना दिवस की शुभकामनाएं
भारतीय नौसेना दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1972 में एक वरिष्ठ नौसेना अधिकारी सम्मेलन में हुई थी और तब से हर साल 4 दिसंबर को इस दिवस को मनाया जा रहा है. दरअसल, 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान 3 दिसंबर को पाकिस्तान ने भारतीय हवाई अड्डे पर हमला कर दिया था. पाकिस्तानी सेना के हमले का जवाब देते हुए भारतीय नौसेना ने 4-5 दिसंबर की रात जवाबी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों पाकिस्तानी नौसेना के जवानों को मार गिराया था. नौसेना की उपलब्धि और प्रयासों की सराहना करने और नौसैनिकों के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है.