National Boss Day 2019: बॉस के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने का दिन है राष्ट्रीय बॉस दिवस, इन तरीकों से उन्हें कहें Thank You !
कर्मचारी अपने ऑफिस के बॉस के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त कर सकें, इसलिए हर साल 16 अक्टूबर को बॉस डे यानी राष्ट्रीय बॉस दिवस मनाया जाता है. यह दिवस दुनिया भर के कर्मचारियों को अपने बॉस के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है. नेशनल बॉस डे के इस खास अवसर पर अगर आप भी अपने बॉस के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करना चाहते हैं तो उनके लिए कुछ खास प्लान कर सकते हैं.
Happy National Boss Day 2019: कर्मचारी (Employee) अपने ऑफिस के बॉस (Office Boss) के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त कर सकें, इसलिए हर साल 16 अक्टूबर को बॉस डे यानी राष्ट्रीय बॉस दिवस (National Boss Day) मनाया जाता है. इस दिवस को संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और रोमानिया जैसे देशों में बड़े पैमाने पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. दफ्तर के मालिकों (Employer) और कर्मचारियों (Employees) के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए पहली बार साल 1958 में राष्ट्रीय बॉस दिवस मनाया गया था. यह दिवस दुनिया भर के कर्मचारियों को अपने बॉस के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है. दरअसल, ऑफिस के सीनियर या बॉस को रोजाना कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इस दिन तमाम कर्मचारी अपने बॉस की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हैं और अपने प्रति निष्पक्ष व दयालु रहने के लिए तमाम कर्मचारी उनका आभार व्यक्त करते हैं.
नेशनल बॉस डे के इस खास अवसर पर अगर आप भी अपने बॉस के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करना चाहते हैं तो उनके लिए कुछ खास प्लान कर सकते हैं. चलिए जानते हैं वो चीजें, जिनके जरिए आप अपने बॉस को थैंक यू (Unique Way To Say Thank You To Your Boss) कह सकते हैं.
1- केक
बॉस डे के इस खास अवसर पर आप अपने बॉस के पसंदीदा फ्लेवर की केक मंगाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं. दफ्तर के अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर आप बढ़ियां सा केक ऑर्डर कर सकते हैं या फिर उनके लिए मिलकर केक बना सकते हैं. बॉस के हाथों केट कट करवाकर आप उन्हें इस दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उनका आभार भी व्यक्त कर सकते हैं.
2- कार्ड
आप अपने बॉस को कोई प्यारा सा ग्रीटिंग कार्ड देकर भी उन्हें बॉस दिवस पर थैंक यू कह सकते हैं. इसके अलावा दफ्तर के अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर कोई कार्ड तैयार कर सकते हैं और उस पर सभी अपने-अपने मैसेजेस लिखकर अपने बॉस को कार्ड देकर उनके प्रति आभार जाहिर कर सकते हैं.
3- गिफ्ट
बॉस दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए आप अपने बॉस को एक अच्छा सा गिफ्ट भी दे सकते हैं. इसके लिए ऑफिस के अन्य कर्मचारियों की मदद भी ली जा सकती है. अपने बॉस के लिए आप कोई प्यारा सा मग, पसंदीदा स्पोर्ट्स का कोई सामान, कैनवास पेंटिंग, क्ले पॉट या बुके जैसी कोई भी चीज देकर उन्हें धन्यवाद कह सकते हैं. यह भी पढ़ें: ऑफिस के तनाव को न होने दे खुद पर हावी, इन स्मार्ट तरीकों से पाएं इस समस्या से निजात
4- थैंक यू वीडियो
अपने बॉस के लिए आप एक प्यारा सा थैंक यू वीडियो बनाकर भी उनके प्रति आभार जता सकता है. हालांकि वीडियो उस दिन रिकॉर्ड करें, जिस दिन आपके बॉस दफ्तर में न हों. इसके बाद अपने साथी कर्मचारियों के साथ मिलकर बॉस का धन्यवाद करने के लिए वीडियो बनाएं. आप चाहे तो इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं या फिर बॉस डे के दिन कंपनी के चैट अकाउंट पर वीडियो का लिंक पोस्ट करके उन्हें सरप्राइज दें.
5- सरप्राइज पार्टी
अपने बॉस को स्पेशल फील कराने और उन्हें धन्यवाद देने के लिए बॉस डे पर आप अपने दफ्तर के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर कोई सरप्राइज पार्टी प्लान कर सकते हैं. ऑफिस का काम खत्म होने के बाद बॉस के लिए डिनर पार्टी प्लान कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफिस टीम और बॉस के साथ गेम ऑफ पूल या फिर बॉलिंग जैसे खेलों की एक प्रतियोगिता का आयोजन कर सकते हैं.
बहरहाल, यह बॉस दिवस को आपके बॉस और ऑफिस के अन्य कर्मचारियों के लिए यादगार बन जाए, इसलिए इस दिन अपने बॉस के लिए कुछ स्पेशल जरूर करें. इन अनोखे तरीकों से आप अपने बॉस से यह जाहिर कर सकते हैं कि वो आपके लिए और दफ्तर के अन्य कर्मचारियों के लिए कितनी अहमियत रखते हैं.