Narmada Jayanti 2021 Hindi Messages: शुभ नर्मदा जयंती! प्रियजनों को भेजें ये  Quotes, Wishes, WhatsApp Stickers, GIF Greetings और इमेजेस
नर्मदा जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

Narmada Jayanti 2021 Hindi Messages: नर्मदा नदी के पृथ्वी पर अवतरण दिवस को नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) के तौर पर मनाया जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को भगवान शिव (Lord Shiva) के द्वारा मां नर्मदा (Maa Narmada) का अवतरण हुआ था, जिसके कारण इस दिन का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. आज (19 फरवरी 2021) नर्मदा जयंती का पर्व मनाया जा रहा है. नर्मदा जयंती पर सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के मध्य नर्मदा में स्नान करना बेहद शुभ होता है. माना जाता है कि नर्मदा नदी में स्नान करने का पुण्य गंगा में स्नान करने जैसा ही होता है. इस दिन स्नान के बाद फूल, धूप, अक्षत, कुमकुम इत्यादि से नर्मदा के तट का पूजन किया जाता है. इसके साथ ही आटे के 11 दीप जलाकर जल में प्रवाहित करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.

नर्मदा जयंती पवित्र नदी मां नर्मदा को समर्पित है और इस पर्व को मध्य प्रदेश में पूरी श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ मनाया जाता है. इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं और इस पर्व की खुशियों को बांटते हैं. नर्मदा जयंती के इस शुभ अवसर पर आप भी इन शानदार हिंदी मैसेजेस, कोट्स, विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और इमेजेस के जरिए प्रियजनों से शुभ नर्मदा जयंती कह सकते हैं.

1- नदी जल देती है,

जल यानी जीवन,

जीवन यानी सब कुछ,

नदी सब कुछ देती है.

शुभ नर्मदा जयंती

नर्मदा जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

2- चलो हम भी नर्मदा में,

एक बार डुबकी लगा लेते हैं,

अपने पापों को धोकर हम,

जीवन को सार्थक कर लेते हैं.

शुभ नर्मदा जयंती

नर्मदा जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

3- नर्मदा नदी में एक बार नहा लो,

अपने सारे दुख व पाप बहा लो,

मां नर्मदा आप सभी को,

सुख-शांति व समृद्धि प्रदान करें.

शुभ नर्मदा जयंती

नर्मदा जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Narmada Jayanti 2021 Wishes: नर्मदा जयंती पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं

4- पवित्र तेरा जल है,

जल है तो जीवन है,

जीवन है तो हर पल है,

मां नर्मदा तुझसे ही आज,

और तुझसे ही कल है...

शुभ नर्मदा जयंती

नर्मदा जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

5- उसका हर संताप है हर जाता,

जो नर्मदा नदी में है डुबकी लगाता,

शीतल सी, मनोरम सी, उमंग से भर देती है,

नर्मदा मां हर ख्वाहिश पूरी कर देती हैं.

शुभ नर्मदा जयंती

नर्मदा जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि नर्मदा नदी का सर्वाधिक विस्तार मध्य प्रदेश में है, इसलिए यहां धूमधाम से इस पर्व को मनाया जाता है. खासकर अमरकंटक में इसकी दिव्यता और भव्यता देखते ही बनती है. नर्मदा जयंती पर नर्मदा नदी के पावन जल में डुबकी लगाने से पुण्य की प्राप्ति होती है और पापों का नाश होता है. इसके अलावा मां नर्मदा की कृपा से दीर्घायु जीवन मिलता है.