Narasimha Dwadashi 2021 Hindi Messages: नृसिंह द्वादशी पर इन भक्तिमय WhatsApp Stickers, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
नृसिंह द्वादशी के पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. इस दिन विधि-विधान से भगवान नृसिंह की पूजा करने के अलावा लोग शुभकामना संदेशों को भेजकर एक-दूसरे के बधाई भी देते हैं. आप भी इस खास अवसर पर इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को सोशल मीडिया या अपने स्मार्टफोन के जरिए भेजकर दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Narasimha Dwadashi 2021 Hindi Messages: आज (25 मार्च 2021) जहां भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के भक्तों ने आमलकी एकादशी (Amalaki Ekadashi) का व्रत रखा है तो वहीं दूसरी तरफ नृसिंह द्वादशी (Narasimha Dwadashi) भी मनाई जा रही है. नृसिंह द्वादशी भी श्रीहरि के ही नरसिंह (Narasimha) अवतार को समर्पित हैं. भगवान विष्णु के विभिन्न अवतारों में शुमार नृसिंह का आधा शरीर मानव का है तो आधा शरीर सिंह का है, इसलिए उन्हें नरसिंह कहा जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, नृसिंह श्रीहरि के चौथे सबसे शक्तिशाली अवतार माने जाते हैं और उन्होंने अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए यह अवतार लिया था, इसलिए इस दिन उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर नृसिंह द्वादशी का पर्व मनाया जाता है.
नृसिंह द्वादशी के पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. इस दिन विधि-विधान से भगवान नृसिंह की पूजा करने के अलावा लोग शुभकामना संदेशों को भेजकर एक-दूसरे के बधाई भी देते हैं. आप भी इस खास अवसर पर इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को सोशल मीडिया या अपने स्मार्टफोन के जरिए भेजकर दोस्तों-रिश्तेदारों को नृसिंह द्वादशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- भगवान नृसिंह का चिंतन सदा मन में रहे,
उनके चरणों में सदा मेरा ध्यान रहे,
चाहे जीवन में दुख आए या सुख रहे,
होंठों पर सदा भगवान नृसिंह का नाम रहे.
नृसिंह द्वादशी की शुभकामनाएं
2- बैरागी बने तो छूटे जग,
संन्यासी बने तो छूटे तन,
नृसिंह से जो प्रेम हो जाए,
तो छूटे आत्मा के सब बंधन.
नृसिंह द्वादशी की शुभकामनाएं
3- नृसिंह से ही सृष्टि है, उनसे ही शक्ति है,
अति आनंद तो सिर्फ नृसिंह की भक्ति में है,
भक्तों के बिना कुछ कहे वो सब समझ जाते हैं,
बस उनके चरणों में शीश झुकाने जरूरत है.
नृसिंह द्वादशी की शुभकामनाएं
4- जो कुछ तेरे दिल में है,
सब उसको खबर है,
बंदे तेरे हल हाल पर,
भगवान नृसिंह की नजर हैं.
नृसिंह द्वादशी की शुभकामनाएं
5- जंगल में रहो या बस्ती में,
लहरों में रहो या कश्ती में,
भीड़ में रहो या अकेले में,
सदा मस्त रहो नृसिंह की भक्ति में.
नृसिंह द्वादशी की शुभकामनाएं
इस पर्व को लोग अपने रीति-रिवाज और परंपराओं के अनुसार मनाते हैं. कई लोग इस दिन पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाते हैं तो कई लोग मंदिरों में जाकर भगवान नृसिंह के दर्शन करते हैं. कहा जाता है कि नृसिंह द्वादशी के दिन व्रत रखकर पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव से जो कोई भी भगवान नृसिंह की पूजा करता है, उसके जीवन से सभी कष्ट, क्लेश, संकट, परेशानियां दूरी होती हैं और घर में सुख-समृद्धि, अच्छी सेहत और खुशहाली आती है. इसके साथ ही भक्तों की सभी इच्छाएं भी पूरी होती हैं.