Chhatrapati Shahu Maharaj Punyatithi 2024: शिक्षा और समाज में अहम परिवर्तन लाने वाले शाहूजी महाराज के प्रेरक कोट्स!

छत्रपति शाहू महाराज एक महान योद्धा ही नहीं थे, बल्कि एक दूरदर्शी नेता और समाज सुधारक भी थे, जो समाज को बदलने के लिए शिक्षा सहित तमाम मुद्दों को अहमियत देते थे. उनका निधन 6 मई को हुआ था. उनकी पुण्यतिथि पर कुछ प्रेरक कोट्स दिये जा रहे हैं.

छत्रपति साहू महाराज (Photo Credits: File Image)

Motivational Quotes of Chhatrapati Shahu ji Maharaj: कोल्हापुर की रियासत के पहले महाराजा मराठा छत्रपति शाहू महाराज (Chhatrapati Shahu Maharaj) मूलतः भोंसले राजवंश के थे, उनका जन्म महाराज जयसिंगराव घाटगे और माँ राधाबाई के परिवार में यशवंत राव के रूप में हुआ था. उनका शाही नाम राजर्षी शाहू महाराज था. उनका विवाह लक्ष्मीबाई हवलदार से हुआ था. उनका शासन साल 1894 से 1900 तक चला था. छत्रपति शाहू महाराज एक महान योद्धा ही नहीं थे, बल्कि एक दूरदर्शी नेता और समाज सुधारक भी थे, जो समाज को बदलने के लिए शिक्षा सहित तमाम मुद्दों को अहमियत देते थे. उनका निधन 6 मई को हुआ था. उनकी पुण्यतिथि (Chhatrapati Shahu Maharaj Punyatithi) पर कुछ प्रेरक कोट्स दिये जा रहे हैं.

साहू समाज समानता के प्रबल समर्थक थे. उन्होंने ब्राह्मणों को किसी भी प्रकार का विशेष दर्जा देने से मना कर दिया. शाहूजी ने जाति-धर्म के भेद-भाव एवं अस्पृश्यता को खत्म करने के तमाम प्रयास किए. समाज के निचले वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण की शुरुआत की. समाज के हर व्यक्ति को समान दर्जा देने के लिए अछूतों को कुओं-तालाबों जैसी सार्वजनिक उपयोगिताओं के साथ-साथ स्कूलों और अस्पतालों जैसे प्रतिष्ठानों की उपलब्धता कराने के लिए शाही फरमान जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने अंतर्जातीय विवाहों को वैध बनाया, और दलितों के उत्थान का प्रयास किया. इसके साथ ही उन्होंने कई कुप्रथाओं को भी खत्म करवाया.

Share Now

\