Mother’s Day 2022 Images: हैप्पी मदर्स डे! अपनी मां संग शेयर करें ये खूबसूरत WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Photo SMS और Wallpapers
मदर्स डे यानी मातृ दिवस पर लोग अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए उपहार देते हैं या फिर कोई सरप्राइज प्लान करते हैं. इस खास अवसर पर आप शुभकामना संदेशों के जरिए भी अपना प्यार जता सकते हैं. आप इन खूबसूरत इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी मदर्स डे कह सकते हैं.
Mother’s Day 2022 Images: अपनी मां (Mother) को खास होने का एहसास दिलाने, उसकी ममता और अटूट प्यार के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother's Day) यानी मातृ दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. आज यानी 8 मई 2022 को मई महीने का दूसरा रविवार है और दुनिया भर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. मदर्स डे के इतिहास पर गौर करें तो इस दिवस को मनाने की शुरुआत औपचारिक तौर पर साल 1914 में हुई थी और इसका श्रेय अमेरिकी महिला एना जार्विस (Anna Jarvis) को जाता है. एना जार्विस की पहल के बाद ही अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन (Woodrow Wilson) ने औपचारिक तौर पर 9 मई 1914 को मदर्स डे मनाने की शुरुआत की थी, फिर इसके लिए अमेरिकी संसद में कानून पास किया गया और तब से हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाने लगा.
मदर्स डे यानी मातृ दिवस पर लोग अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए उपहार देते हैं या फिर कोई सरप्राइज प्लान करते हैं. इस दिन कई लोग अपनी मां के साथ पूरा दिन बिताते हैं और उनके प्रति प्यार जाहिर करते हैं. इस खास अवसर पर आप शुभकामना संदेशों के जरिए भी अपना प्यार जता सकते हैं. आप इन खूबसूरत इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी मदर्स डे कह सकते हैं.
1- मातृ दिवस की शुभकामनाएं
2- मातृ दिवस की हार्दिक बधाई
3- मदर्स डे 2022
4- हैप्पी मदर्स डे
5- मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
गौरतलब है कि मां और उसकी संतान का रिश्ता इस दुनिया के तमाम रिश्तों में सबसे खास और अनमोल होता है. मां अपनी संतान की रक्षा और उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर गुजरने की हिम्मत रखती है. वो न सिर्फ निस्वार्थ भाव से अपने बच्चे को प्यार करती है, बल्कि उसकी खुशी के लिए बड़े से बड़ा त्याग करने को तैयार रहती है. वैसे तो मां के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए हर दिन खास है, लेकिन उनके लिए साल का एक दिन समर्पित किया गया है, इसलिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे यानी मातृ दिवस मनाया जाता है.