Mother’s Day 2021 Messages: अपनी प्यारी मां को दें मदर्स डे की शुभकामनाएं, भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings और GIF Images
मदर्स डे पर हर संतान अपनी मां को खास होने का एहसास दिलाने के लिए तोहफों, सरप्राइज का सहारा लेते हैं, लेकिन आप बिना कुछ कहे प्यार भरे शुभकामना संदेशों के जरिए भी अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं. इस खास अवसर पर आप इन शानदार मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस के जरिए अपनी प्यारी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Mother’s Day 2021 Messages in Hindi: एक मां (Mother) और बच्चे (Child) के रिश्ते को दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता माना जाता है. नौ महीने तक अपने गर्भ में पालने के बाद इस संसार में अपने बच्चे को लाने वाली जननी को धरती पर ईश्वर का दूसरा रूप माना जाता है, इसलिए मां की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है. ममता की मूरत, त्याग और समर्पण की देवी कही जाने वाली मां के लिए कोई भी शब्द, लेख या उपाधि कम होगी. एक मां का प्यार और समर्पण अनमोल होता है, जिसकी कीमत नहीं लगाई जा सकती है. मां के प्रति प्यार, सम्मान जाहिर करने के साथ ही उसे खास होने का एहसास दिलाने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार (Second Sunday of May) को मदर्स डे (Mother's Day) यानी मातृ दिवस मनाया जाता है.
इस साल मदर्स डे 9 मई को मनाया जा रहा है. यह साल का एक ऐसा दिन होता है जो दुनिया भर की मांओं को समर्पित है. इस दिन हर संतान अपनी मां को खास होने का एहसास दिलाने के लिए तोहफों, सरप्राइज का सहारा लेते हैं, लेकिन आप बिना कुछ कहे प्यार भरे शुभकामना संदेशों के जरिए भी अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं. इस खास अवसर पर आप इन शानदार मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस के जरिए अपनी प्यारी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- आंखें खोलूं तो चेहरा मेरी मां का हो,
आंखें बंद हो तो सपना मेरी मां का हो,
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं,
लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी मां का हो.
मदर्स डे की शुभकामनाएं
2- उसके रहते जीवन में,
कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर,
मां का प्यार कभी कम नहीं होता.
मदर्स डे की शुभकामनाएं
3- तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते हैं,
पर मेरे लिए तो तू भगवान है.
मदर्स डे की शुभकामनाएं
4- हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी.
मदर्स डे की शुभकामनाएं
5- ऊपर जिसका अंत नहीं,
उसे आसमां कहते हैं,
इस जहां में जिसका अंत नहीं,
उसे मां कहते हैं...
मदर्स डे की शुभकामनाएं
माना जाता है कि साल 1914 में अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक कानून पास किया था, जिसके अनुसार हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने का फैसला किया गया. तब से दुनिया के कई देशों में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाने लगा. कहा जाता है इस दिवस की शुरुआत करने का श्रेय अमेरिकी महिला एना जार्विस को जाता है. एना अपनी मां से बेहद प्यार करती थीं और जब उनकी मां का निधन हो गया तो उन्होंने उनके प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए मदर्स डे की शुरुआत की.