Mother’s Day 2018 : बॉलीवुड के पांच ऐसे गाने जिन्हें आप कर सकते हैं अपनी मां को डेडिकेट
मदर्स-डे (Photo Credits : pixabay )

इस दुनिया में हर व्यक्ति को उसकी मां से ज्यादा और कोई प्यार नहीं करता. चाहे कुछ भी हो जाए, मां हमेशा हमें सपोर्ट करती हैं. मां से दूर रहकर भले ही हम अपनी जिंदगी में कितने व्यस्त क्यों न हो, मां हमारा हाल-चाल पूछना कभी नहीं भूलती. अगर हमसे कभी कुछ गलती भी हो जाए तो हम अपनी मां को वो बात बिना किसी हिचकिचाहट के बता सकते हैं. मां हर समस्या का हल निकाल हमेशा हमारी मदद करती हैं.

हिंदी फिल्मों के ऐसे कई गाने हैं जिन्हें आप इस मदर्स-डे के मौके पर अपनी मां को डेडिकेट कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ 5 गानों के बारे में बताएंगे :-

1. मां ( तारें जमीन पर )

इस गाने को दर्शील सफारी और टिस्का चोपड़ा पर फिल्माया गया है. शंकर महादेवन द्वारा गाए गए इस गाने में मां और बेटे के रिश्ते को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है. अगर आप अपनी मां से दूर रहते हैं तो इस गाने को सुनकर आप उन्हें याद जरुर करेंगे और हो सकता है कि आपकी आंखों में आंसू भी आ जाए.

2. मम्मा (दस विदानियां)

कैलाश खेर ने इस गाने को गाया है. मदर्स-डे के अवसर पर इस गाने को सुनकर आप भावुक हो सकते हैं. इस गाने की वीडियो में विनय पाठक और सरिता जोशी को देखा जा सकता है.

3. लुका-छिपी (रंग दे बसंती)

ए.आर रहमान और लता मंगेशकर ने इस गाने को गाया है. इस गाने में एक मां अपने बेटे को याद कर रही हैं और उसका घर वापिस आने का इंतजार कर रही हैं.

4. चुनर ( ए.बी.सी.डी-2)

वरुण धवन पर फिल्माए गए इस गाने को अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया है. सचिन-जिगर ने इस गाने का म्यूजिक दिया है. इसमें वरुण अपनी मां को याद कर रहे हैं.

5. मेरी मां (यारियां)

"आज भी कोई चोट लगे तो याद आती हो तुम , मां", इन बोल को पढ़ कर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह गाना एक मां के प्यार को बिल्कुल सही तरह से बयां करता है. इस गाने को के.के और अनुपम अमोद ने गाया है.