Merry Christmas in Advance 2022 Messages: मेरी क्रिसमस इन एडवांस के इन WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं
क्रिसमस को छुट्टियों के मौसम की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. हालांकि कई लोग क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के लिए इतने बेताब हो जाते हैं कि वो क्रिसमस के दिन तक का इंतजार नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आप मेरी क्रिसमस इन एडवांस के इन मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Merry Christmas in Advance 2022 Messages In Hindi: हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्व दिवाली मनाने के बाद दुनिया भर के लोग क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas Celebration) की तैयारियों में जुट जाते हैं. क्रिसमस (Christmas) के त्योहार को हर साल 25 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि क्रिसमस शब्द की उत्पत्ति क्राइस्ट से हुई है और दुनिया में पहली बार इस पर्व को 336 ई. में रोम में मनाया गया था. ईसाई धर्म से जुड़ी प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, प्रभु यीशु ने मरीयम के यहां जन्म लिया था और उनके जन्म की भविष्यवाणी मरीयम को सपने में सुनाई दी थी. ऐसी मान्यता है कि गर्भावस्था के दौरान मरीयम ने बेथलहम की यात्रा की थी और रात के समय उन्हें पशु पालन करने वाले गड़रिए की गुफा में आश्रय लेना पड़ा था. रात में मरीयम ने जहां आश्रय लिया था, अगले दिन उसी गुफा में प्रभु यीशु का जन्म हुआ था, इसलिए उनके जन्मदिन की खुशी में इस पर्व को मनाया जाता है और यह परंपरा सदियों से चली आ रही है.
क्रिसमस को छुट्टियों के मौसम की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. हालांकि कई लोग क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के लिए इतने बेताब हो जाते हैं कि वो क्रिसमस के दिन तक का इंतजार नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आप मेरी क्रिसमस इन एडवांस के इन मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों की बहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करें वेलकम...
मेरी क्रिसमस इन एडवांस
2- अब खत्म हुआ इंतजार,
फिर आएगी खुशियों की बहार,
क्रिसमस का लाए हैं हम संदेश,
सभी मनाएं क्रिसमस देश-विदेश.
मेरी क्रिसमस इन एडवांस
3- लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार.
मेरी क्रिसमस इन एडवांस
4- सुंदर सजाएंगे ट्री इस बार,
चलो जल्दी करो मेरे यार,
आएंगे सैंटा क्लॉज इस बार,
मांगो तोहफे और ढेर सारा प्यार.
मेरी क्रिसमस इन एडवांस
5-आपकी आंखों में जो भी सजे हो सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही हमारी शुभकामनाएं.
मेरी क्रिसमस इन एडवांस
गौरतलब है कि ईसाई धर्म के सबसे बड़े पर्व क्रिसमस को दुनिया के तमाम देशों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. क्रिसमस को लेकर प्रचलित मान्यता है कि पूरी दुनिया को प्रेम और दया का संदेश देने वाले प्रभु यीशु का जन्म इसी दिन हुआ था, इसलिए इस दिन को हर कोई यादगार बनाने की कोशिश करता है. इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए लोग घरों में क्रिसमस ट्री लाते हैं, फिर क्रिसमस ट्री के साथ पूरे घर को रंग-बिरंगी लाइटों और मोमबत्तियों से रोशन किया जाता है. इस दिन लोग सैंटा बनकर अपनों को उपहार देते हैं और शानदार दावतों का आयोजन किया जाता है.