Mahashivratri 2024 Messages: हैप्पी महाशिवरात्रि! प्रियजनों संग शेयर करें ये भक्तिमय हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और Photo SMS
महाशिवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

Mahashivratri 2024 Messages in Hindi: भगवान शिव (Bhagwan Shiv) की उपासना का महापर्व महाशिवरात्रि (Mahashivratri) हिंदुओं के सबसे बड़े पर्वों में से एक है, जो शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी पावन तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती (Mata Parvati) का विवाह संपन्न हुआ था. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है, जबकि अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से इस साल यह पर्व 8 मार्च 2024 को मनाया जा रहा है. महाशिवरात्रि के दिन भक्त पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान भोलेनाथ (Bholenath) की उपासना करते हैं. इस दिन रात्रि जागरण का विशेष महत्व होता है और भक्त व्रत रखकर चार प्रहर में चार बार शिव जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं.

महिलाओं के लिए महाशिवरात्रि का व्रत बेहद फलदायी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है, जबकि विवाहित महिलाओं को सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है. इस अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस को भेजकर अपने प्रियजनों को हैप्पी महाशिवरात्रि कह सकते हैं.

1- सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,

सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,

हम बनें भोले की चरणों की धूल,

आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

हैप्पी महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

2- मेरे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ,

तीनों लोक में तू ही तू,

धूप-दीप पुष्प क्या,

मन करे जीवन ही अर्पण कर दूं.

हैप्पी महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

3- शिव की महिमा अपरंपार,

शिव करते सबका उद्धार,

उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,

और भोले शंकर आपके जीवन में,

खुशियां ही खुशियां भर दें.

हैप्पी महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

4- आई है महाशिवरात्रि,

मेरे भोले बाबा का दिन,

शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो.

हैप्पी महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

5- शिव की शक्ति में डूब जाओ,

शिव की भक्ति में खो जाओ,

सब कुछ भूल शिव का नाम जप लो,

शिवरात्रि का पावन पर्व मनाओ.

हैप्पी महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

वैसे तो महाशिवरात्रि पर दिनभर भगवान शिव की पूजा होती है, लेकिन इस दिन प्रदोष काल यानी सूर्यास्त के बाद दिन और रात के बीच के समय को पूजा के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. इस समय की गई पूजा से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा इस दिन रात भर जागरण कर रात के चारों प्रहर में पूजा करने से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

इस साल महाशिवरात्रि पर प्रथम प्रहर की पूजा का समय 8 मार्च की शाम 06.25 बजे से रात 09.28 बजे तक है. दूसरे प्रहर में पूजा का समय रात 09.28 बजे से 9 मार्च की मध्य रात्रि 12.31 बजे तक है, जबकि तीसरे प्रहर में पूजा का समय 9 मार्च मध्य रात्रि 12.31 बजे से प्रातः 03.34 बजे तक है. वहीं चतुर्थ प्रहर पूजा का समय 9 मार्च को ही प्रातः 03.34 बजे से सुबह 06.37 बजे तक है.