Mahashivratri 2024 Greetings: शुभ महाशिवरात्रि! इन मनमोहक WhatsApp Stickers, GIF Images, HD Wallpapers, Photos के जरिए दें बधाई
महाशिवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

Mahashivratri 2024 Greetings in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि (Shivratri) मनाई जाती है, जिसके हिसाब से साल में कुल 12 शिवरात्रि तिथियां पड़ती हैं, लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की शिवरात्रि मानी जाती है, जिसे महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के तौर पर मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसी पावन तिथि पर देवों के देव महादेव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था, इसलिए इस तिथि का महत्व अत्यधिक बढ़ जाता है. इस दिन शिव भक्त व्रत रखकर विधि-विधान से भगवान शिव (Bhagwan Shiv) की पूजा करते हैं. इस दिन मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ता है. कहा जाता है कि इस दिन विधिवत भगवान शिव की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से सारे कष्ट दूर होते हैं और महादेव की कृपा से उनके जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

महाशिवरात्रि का पर्व हर साल शिव भक्तों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव पृथ्वी पर मौजूद सभी शिवलिंगों में विराजमान होते हैं, इसलिए इस पावन तिथि पर की गई शिव उपासना का कई गुना अधिक फल प्राप्त होता है. इस अवसर पर आप इन मनमोहक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ इमेजेस, एचडी वॉलपेपर्स और फोटोज के जरिए महाशिवरात्रि की बधाई दे सकते हैं.

1- महाशिवरात्रि 2024

महाशिवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

2- महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

3- शुभ महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

4- महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई

महाशिवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

5- हैप्पी महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

महाशिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर भगवान शिव की प्रतिमा के सामने व्रत का संकल्प लें, फिर शुभ मुहूर्त में शिव जी की पूजा प्रारंभ करें. सबसे पहले भगवान शिव या शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें. शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमीपत्र, जायफल, कमल गट्टे, फल, फूल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र व दक्षिणा अर्पित करें. इसके बाद उन्हें केसर युक्त खीर का भोग लगाएं और सबको प्रसाद स्वरूप वितरित करें. कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन रात्रि में चारों प्रहर में भगवान शिव की पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.