Mahashivratri 2023 Messages in Sanskrit: महाशिवरात्रि: शुभा भूयात्। इन WhatsApp Wishes, GIFs, Photos SMS, Greetings के जरिए संस्कृत में दें बधाई

महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए रुद्राभिषेक भी कराया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को भक्तिमय शुभकामना संदेश भेजकर बधाई देते हैं. ऐसे में इस पावन अवसर पर आप भी इन मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ फोटोज, एसएमएस और ग्रीटिंग्स के जरिए संस्कृत में महाशिवरात्रि: शुभा भूयात्। कह सकते हैं.

महाशिवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

Mahashivratri 2023 Messages in Sanskrit: देवों के देव महादेव (Mahadev) की उपासना के पर्व महाशिवरात्रि (Mahashivratri) की धूम आज यानी 18 फरवरी को पूरे देश में मची हुई है और हर कोई भोलेनाथ (Bholenath) की पूजा-अर्चना कर रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. दरअसल, शिवपुराण के अनुसार, महादेव की पूजा-अर्चना करने के लिए कुछ तिथियों को खास माना जाता है, जिनमे से महाशिवरात्रि की तिथि बेहद शुभ होती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) का विवाह संपन्न हुआ था, इसलिए इस दिन व्रत रखकर शिवजी की पूजा करने से सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

ऐसा कहा जाता है कि महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए रुद्राभिषेक भी कराया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को भक्तिमय शुभकामना संदेश भेजकर बधाई देते हैं. ऐसे में इस पावन अवसर पर आप भी इन मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ फोटोज, एसएमएस और ग्रीटिंग्स के जरिए संस्कृत में महाशिवरात्रि: शुभा भूयात्। कह सकते हैं.

1- महाशिवरात्रिशुभाशयाः उत्सवस्य शुभाशयाः।

भावार्थ: महाशिवरात्रि के पावन उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.

महाशिवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

2- आपृच्छस्व पुराणम् आमन्त्रयस्व च नवम् आशा-सुस्वप्न-जिगीषाभिः।

महाशिवरात्रि उत्सवस्य शुभाशयाः॥

भावार्थ: बीते हुए बुरे समय को भूल कर हम इस महाशिवरात्रि के पावन अवसर

पर आनेवाले समय का आशा, सकारात्मक ऊर्जा के साथ स्वागत करें.

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हमारी यही कामना है.

महाशिवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

3- महाशिवरात्रौ शिवस्ते जीवनं सत्यं शिवं सुन्दरं च करोतु।

भावार्थ: महाशिवरात्रि पर शिवजी आपका जीवन सत्य शिव तथा सुंदर करें.

महाशिवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

4- महाशिवरात्रौ शिवस्ते अभिलाषं पूरयतु।

भावार्थ: महाशिवरात्रि पर शिवजी आपकी इच्छा पूर्ण करें.

महाशिवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

5- मङ्गला ते स्यात् महाशिवरात्रिः।

भावार्थ: मंगलमय हो आपके लिए महाशिवरात्रि.

महाशिवरात्रि 2023 (Photo Credits: File Image)

आपको बता दें कि रुद्राभिषेक दो शब्दों रुद्र और अभिषेक से मिलकर बना है. रुद्र को भगवान शिव का ही एक रूप माना जाता है, जबकि अभिषेक का अर्थ स्नान कराना होता है. इस तरह से रुद्राभिषेक का मतलब भगवान शिव के रुद्र अवतार का अभिषेक करना है. रुद्राभिषेक करने से ग्रह जनित दोष, रोग, कष्ट और पाप दूर होते हैं. इसके साथ ही भगवान शिव की कृपा से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है.

Share Now

Tags

Festival And Events Happy Mahashivratri Happy Mahashivratri 2023 Lord Shiva Maha Shivratri Maha Shivratri 2023 mahashivratri Mahashivratri 2023 Mahashivratri Greetings Mahashivratri HD Images Mahashivratri Hindi Messages Mahashivratri Hindi Wishes Mahashivratri Images Mahashivratri Messages in Hindi Mahashivratri Messages in Sanskrit Mahashivratri Photos Mahashivratri Quotes Mahashivratri Wallpapers Mahashivratri Wishes in Hindi Mahashivratri Wishes in Sanskrit भगवान शिव महादेव महाशिवरात्रि महाशिवरात्रि 2023 महाशिवरात्रि इमेजेस महाशिवरात्रि एचडी इमेजेस महाशिवरात्रि की बधाई महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं महाशिवरात्रि कोट्स महाशिवरात्रि ग्रीटिंग्स महाशिवरात्रि फोटोज महाशिवरात्रि वॉलपेपर्स महाशिवरात्रि शायरी महाशिवरात्रि शुभकामना संदेश महाशिवरात्रि संस्कृत मैसेजेस महाशिवरात्रि संस्कृत विशेज महाशिवरात्रि हिंदी मैसेज महाशिवरात्रि हिंदी विशेज हैप्पी महाशिवरात्रि हैप्पी महाशिवरात्रि 2023

\