Maharashtra Diwali Bumper Lottery 2019 Result: महाराष्ट्र दिवाली बंपर लॉटरी के नतीजे 28 अक्टूबर को किए जाएंगे घोषित, जानें इसका पूरा शेड्यूल
लॉटरी/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty Images)

Maharashtra Diwali Bumper Lottery 2019 Result: महाराष्ट्र राज्य दिवाली बंपर लॉटरी (Maharashtra State Diwali Bumper Lottery) के आवेदकों के लिए बड़ी खबर है. जी हां, महाराष्ट्र दिवाली बंपर लॉटरी 2019 के ड्रॉ (Bumper Lottery Draw) होने का इंतजार कर रहे लोगों की इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि इसके नतीजे 28 अक्टूबर 2019 को घोषित किए जाएंगे. इसके नतीजों की तारीख का ऐलान बीते 17 अक्टूबर को किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, 28 अक्टूबर को लॉटरी ड्रॉ के परिणाम की घोषणा शाम 4.30 बजे इस लॉटरी प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी. बताया जा रहा है कि दिवाली बंपर लॉटरी (Diwali Bumper Lottery) के 6 सीरीज लॉटरी स्कीम के नतीजे घोषित किए जाएंगे, जिनमें DI-DA, DB, DC जैसी श्रृंखलाएं शामिल हैं.

दिवाली बंपर लॉटरी की कीमत 200 रुपए बताई जा रही है और अब दिवाली के बाद इस बंपर ड्रॉ के नतीजे शाम के समय घोषित किए जाएंगे, जिसका सभी आवेदकों को बेसब्री से इंतजार है.

दिवाली बंपर लॉटरी ड्रॉ के रिजल्ट का पूरा शेड्यूल

संस्था का नाम महाराष्ट्र राज्य लॉटरी
लॉटरी का नाम महाराष्ट्र दिवाली बंपर ड्रॉ 2019
ड्रॉ की तारीख 28/10/2019
कैटेगरी महाराष्ट्र दिवाली भव्यतम बंपर लॉटरी रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट lottery.maharashtra.gov.in
रिजल्ट का स्टेटस जल्द ही उपलब्ध होगा
स्थान मुंबई, महाराष्ट्र

यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Date & Full Scehdule: दिवाली कब है? जानिए धनतेरस, नरक चतुर्दशी, लक्ष्मी पूजन और भाई दूज की महत्वपूर्ण तिथियां

दरअसल, हर साल दिवाली से कुछ महीने पहले ही लॉटरी टिकटों की ब्रिकी शुरू हो जाती है और कुछ ही समय में लॉटरी के टिकट बिक जाते हैं. दिवाली लॉटरी खरीदने की परंपरा सालों से चली आ रही है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र राज्य अपने आवेदकों के लिए विभिन्न लॉटरी योजनाओं की मेजबानी करता है. इनमें से कई लॉटरी स्कीम के नतीजे रोज घोषित किए जाते हैं, लेकिन इन सब में दिवाली बंपर लॉटरी की बात ही कुछ खास है.