Maharashtra Day 2022 Wishes In Hindi: वैसे तो दुनिया भर में 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Workers Day) मनाया जाता है, लेकिन एक मई की यह तारीख महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन भारत के दो बड़े राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra Day) और गुजरात अपने स्थापना दिवस के तौर पर मनाते हैं. दरअसल, भारत की आजादी के समय यह दोनों राज्य बॉम्बे प्रदेश का हिस्सा थे और महाराष्ट्र-गुजरात का अलग अस्तित्व नहीं था. उस दौरान बॉम्बे प्रदेश में मराठी और गुजराती भाषा बोलने वालों की संख्या सबसे ज्यादा थी, इसलिए मराठी और गुजराती भाषी लोग अपनी-अपनी भाषा के आधार पर अपने लिए अलग-अलग राज्य की मांग कर रहे थे. इस मांग को लेकर उनका आंदोलन दिन-ब-दिन तेज होता जा रहा था.
आखिरकार 1 मई 1960 को भारत की तत्कालीन नेहरू सरकार ने बॉम्बे प्रदेश को 'बॉम्बे पुनर्गठन अधिनियम 1960' के तहत दो राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात में बांट दिया. ऐसे में महाराष्ट्र स्थापना दिवस के इस खास अवसर पर आप इन विशेज, एचडी इमेजेस, फोटो एसएमएस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, वॉलपेपर्स को भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को महाराष्ट्र दिवस की बधाई दे सकते हैं.
1- महाराष्ट्र दिवस की हार्दिक बधाई
2- महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं
3- हैप्पी महाराष्ट्र दिवस
4- हैप्पी महाराष्ट्र डे
5- महाराष्ट्र दिवस 2022
गौरतलब है कि राज्यों के पुनर्गठन अधिनियम 1956 के तहत कई राज्यों का गठन किया गया था. इसी अधिनियम के अंतर्गत कन्नड़ भाषियों के लिए कर्नाटक राज्य, तेलुगु भाषियों के लिए आंध्र प्रदेश, मलयालम बोलने वालों के लिए केरल और तमिल बोलने वालों के लिए तमिलनाडु राज्य बनाया गया. हालांकि उस दौरान मराठियों और गुजरातियों के लिए अलग राज्य नहीं मिला, इसी मांग को लेकर कई आंदोलन हुए और आखिरकार 1 मई 1960 भाषा के आधार पर महाराष्ट्र और गुजरात का गठन किया गया.