Maharana Pratap Jayanti 2024 Wishes: महाराणा प्रताप जयंती पर इन हिंदी Quotes, Facebook Messages, WhatsApp Status को शेयर कर दें शुभकामनाएं

अंग्रेजी कैलेंडर और हिंदू पंचांग के हिसाब से महाराणा प्रताप जी की जयंती साल में दो बार मनाई जाती है. उनके जन्मोत्सव को हरियाणा, राजस्थान के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है. साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, फेसबुक मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस को शेयर कर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

महाराणा प्रताप जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

Maharana Pratap Jayanti 2024 Wishes in Hindi: भारत के वीर और शूरवीर योद्धा महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) को मेवाड़ का शेर भी कहा जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, उनका जन्म 9 मई 1540 को राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ में हुआ था, इसलिए हर साल 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) धूमधाम से मनाई जाती है, जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार, महाराणा प्रताप का जन्म ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हुआ था, इसलिए इस साल तिथि के हिसाब से 9 जून को महाराणा प्रताप जयंती मनाई जा रही है, जो न सिर्फ राजस्थान के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए बेहद खास दिन है. भारत के इतिहास के सबसे प्रसिद्ध राजपूत योद्धाओं में से एक महाराणा प्रताप अपनी वीरता और साहस के लिए जाने जाते हैं. 16वीं शताब्दी में मुगल सम्राट अकबर के खिलाफ उनकी वीरता और अदम्य साहस की कहानियां आज भी लोगों को प्रेरित करती हैं.

अंग्रेजी कैलेंडर और हिंदू पंचांग के हिसाब से महाराणा प्रताप जी की जयंती साल में दो बार मनाई जाती है. उनके जन्मोत्सव को हरियाणा, राजस्थान के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है. साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, फेसबुक मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टेटस को शेयर कर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- वीरता की गाथा है, मेवाड़ की धरती,
जहां जन्मे थे प्रताप, वीर पुरुष महान,
हल्दीघाटी में जंग, जिसका इतिहास गौरवमय,
मुगलों से लड़े, हार नहीं मानी कभी.
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं

महाराणा प्रताप जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Maharana Pratap Jayanti 2024 Wishes: महाराणा प्रताप जयंती की इन हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Photo SMS के जरिए दें शुभकामनाएं

2- वीर योद्धा महाराणा प्रताप,
जिनकी वीरता है अथाह,
चेतक घोड़ा रहा साथी,
लड़े मिलकर युद्ध का मैदान.
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं

महाराणा प्रताप जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

3- स्वाभिमान की रक्षा, धर्म की रक्षा,
हर पल रहा उनका ध्यान,
वीरता और शौर्य की प्रतिमा,
महाराणा प्रताप का नाम.
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं

महाराणा प्रताप जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

4- आज जयंती है वीर की,
आओ मिलकर करें नमन,
उनके आदर्शों पर चलें,
बनें हम भी सच्चे देशभक्त.
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं

महाराणा प्रताप जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

5- वीर पुरुष महाराणा प्रताप,
आपकी जयंती पर वंदन,
आपकी वीरता रहे सदैव,
हमारे लिए प्रेरणा स्रोत.
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं

महाराणा प्रताप जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

मेवाड़ के राणा उदय सिंह और महारानी जयवंता बाई के पुत्र महाराणा प्रताप बचपन से ही साहसी, युद्ध कला में निपुण और ईश्वर के अनुयायी थे. चेतक उनका सबसे प्रिय घोड़ा था, जिसके साथ वे घुड़सवारी से लेकर युद्ध के मैदान तक विजय का पताका लहराते थे. 18 जून 1576 को हल्दी घाटी की लड़ाई हुई थी, जिसमें महाराणा प्रताप ने अपनी छोटी सेना के साथ अकबर की विशालकाय सेना का सामना किया था. इस युद्ध में न तो अकबर की जीत हुई थी और ही महाराणा प्रताप हारे थे.

Share Now

\