Maha Panchami 2023 Wishes: हैप्पी महा पंचमी! शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन शेयर करें ये WhatsApp Status, GIF Greetings, HD Images और वॉलपेपर्स
एक तरफ जहां शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन नवदुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है तो वहीं दुर्गा पूजा की शुरुआत से पहले इस दिन देवी का आह्वान किया जाता है. इस अवसर पर लोग महा पंचमी के शुभकामना संदेश भेजकर बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर हैप्पी महा पंचमी कह सकते हैं.
Maha Panchami 2023 Wishes in Hindi: पूरे देश में मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के नौ दिवस पावन पर्व शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की धूम मची हुई है और हर कोई मातारानी की भक्ति में सराबोर नजर आ रहा है. दरअसल, हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल सर्वपितृ अमावस्या (Sarvpitru Amavasya) के बाद अश्विन शुक्ल प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाती है और इस उत्सव का समापन विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरे (Dussehra) के साथ होता है. वहीं दुर्गा पूजा (Durga Puja) की शुरुआत शारदीय नवरात्रि के छठे दिन यानी षष्ठी तिथि से होती है और उससे ठीक एक दिन पहले यानी महा पंचमी (Maha Panchami) के दिन देवी का आह्वान किया जाता है और षष्ठी तिथि के दिन उनके मुख का अनावरण किया जाता है, इसलिए नवरात्रि की पंचमी तिथि काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस साल महा पंचमी 19 अक्टूबर 2023 को पड़ रही है.
एक तरफ जहां शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन नवदुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है तो वहीं दुर्गा पूजा की शुरुआत से पहले इस दिन देवी का आह्वान किया जाता है. इस अवसर पर लोग महा पंचमी के शुभकामना संदेश भेजकर बधाई देते हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स को भेजकर हैप्पी महा पंचमी कह सकते हैं.
1- महा पचंमी की हार्दिक बधाई
2- महा पंचमी की शुभकामनाएं
3- हैप्पी महा पंचमी
4- महा पंचमी 2023
5- शुभो महा पंचमी
शारदीय नवरात्रि का पांचवां दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता को समर्पित है, इसलिए इस दिन उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन स्कंदमाता की विधि-विधान से पूजा करने पर संतान सुख की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही मातारानी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं और मृत्यु के बाद मोक्ष प्राप्त होता है. वहीं यह बंगाली समुदाय के लिए बेहद खास दिन होता है, क्योंकि महा पंचमी के दिन वे मां दुर्गा का आह्वान करते हैं और विभिन्न अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है.